समझौता लागू नहीं होने पर काली पट्टी बांधकर कर रहे कार्य

Hanumangarh News
समझौता लागू नहीं होने पर काली पट्टी बांधकर कर रहे कार्य

24 सितम्बर को कर्मचारी निकालेंगे वाहन आक्रोश रैली | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर महासंघ से जुड़ी कर्मचारी कार्यालय में काली ड्रेस व काली पट्टी बांधकर सरकार की ओर से निर्णय व समझौते को लागू नहीं करने का विरोध प्रकट कर रहे हैं। 18 सितम्बर से जारी काली ड्रेस पहनकर व काली पट्टी बांधकर कार्य करने का सिलसिला 23 सितम्बर तक जारी रहेगा। आंदोलन के आगामी चरण में 24 सितम्बर को कर्मचारी वाहन आक्रोश रैली निकालेंगे।

महासंघ के चन्द्रभान ज्याणी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणापत्र में इस बात को शामिल किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा लेकिन साढ़े चार साल का समय व्यतीत होने के बाद भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। महासंघ की ओर से 29 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांग पत्र कलक्टर के माध्यम से सौंपा गया था। उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

कई कमेटियां बनाने के बावजूद मांगें पूरी न होने से कर्मचारियों में आक्रोश है। इसके विरोधस्वरूप अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व में महासंघ से जुड़े प्रदेश के करीब आठ लाख कर्मचारी 18 सितम्बर से 23 सितम्बर तक काले वस्त्र पहनकर व काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। 24 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर वाहन रैली निकाली जाएगी। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो दो अक्टूबर को शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– हत्या में शामिल बाल अपराधी हिरासत में !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here