Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट लेकर आया है। हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बीएस 6 मॉडल आधारित बसें शामिल की जा रही हैं। वहीं लोकल रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जायेगी। वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि नये साल से राज्य की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जायेगी। जल्द ही 375 बसों की खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी। वहीं गुरुग्राम फरीदाबाद के लिए 100 अतिरिक्त बसें खरीदी जायेगी। केन्द्र सरकार को लिस्ट भेज दी है। परिवहन मंत्री ने कहा कि सबसे पहले पानीपत व यमूनानगर शहरों को इलेक्ट्रिक बसें चलाने की हरी झंडी दी जायेगी।
प्रदूषण भी होगा कम | Haryana News
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को तो फायदा होगा बल्कि पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा। इसके इलावा जिला में सिटी सर्विस के तौर पर मिनी बसें खरीदी जायेगी। मनोहर सरकार हरियाणा के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। रोड़वेज के बेड़े में बसें की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री सफर करने वाले हो जाएं सावधान!
चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री में सफर करने वालों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर करने वालों की टेंशन बढ़ा दी है, जिसके तहत हरियाणा सरकार रोडवेज की बसों में अब स्मार्ट कार्ड लागू करने की तैयारी में है। सीएम खट्टर ने बताया कि जो भी छात्र बसों का पास नहीं बनवाते हैं और फ्री में यात्रा करते हैं, ऐसे लोग अब फ्री में रोडवेज की बसों में सफर नहीं कर सकेंगे। क्योंकि जो छात्र पढ़ने वाले हैं और हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करते हैं उनके लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे ताकि उनका भी डेटा मौजूद रहे। बसों में यात्रा के दौरान ये स्मार्ट कार्ड स्वाइप करने होंगे। यात्रा के दौरान फ्री सफर करने वालों को स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कैंसर रोगियों, रोडवेज स्टाफ, छात्र समेत कई विभागों और अन्य तरह से फ्री सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड दिये जाएंगे। जब ये लोग बसों में सफर करेंगे तो इन लोगों को मशीन पर स्मार्ट कार्ड स्वाइप करवाना होगा, जिसका कार्ड स्वाइप होगा वही फ्री सफर कर सकेगा और जिसके पास ये कार्ड नहीं होंगे वो सफर करने के हकदार नहीं होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बसों में टिकट की व्यवस्था भी सुधारी गई है। अब एक दो रुपये की जगह 5 और 10 रुपये के हिसाब से टिकट कटा करेगी। क्योंकि खुले पैसे के चक्कर में कंडक्टर और सवारी दोनों का ही नुकसान होता था। मुख्यमंत्री ने बताया कि रोडवेज की बसों में ई टिकटिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि खुले पैसे और नकद पैसे का झंझट ही खत्म हो जाए और इससे सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी।
सीएम खट्टर के अनुसार बसों में स्मार्ट कार्ड सिस्टम लागू होगा, जिसे रिचार्ज करवाने पर 5 फीसदी तक की छूट भी मिलेगी। वहीं कार्ड में पैसे कम होने पर मैसेज भी आएगा। साथ ही फ्री में सफर करने का फायदा उठाने वालों को भी स्मार्ट कार्ड लेना होगा ताकि फ्री सफर करने वालों का रिकॉर्ड रखा जा सके।















