Ilam Chand Insan: 94 वर्षीय ईलम चंद इन्सां ने एशिया मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमाई अपनी धाक

Baraut News
Baraut News: 94 वर्षीय ईलम चंद इन्सां ने एशिया मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमाई अपनी धाक

ट्रिपल जंप में कांस्य, ऊँची कूद में रजत और पोल वॉल्ट में जीता स्वर्ण पदक

  • पापा कोच पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया सफलता का श्रेय

सरसा/बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Ilam Chand Insan: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही 23वीं एशिया मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वयोवृद्ध एथलीट एवं पूर्व प्रधानाचार्य 94 वर्षीय ईलम चंद इन्सां ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का गौरव बढ़ाया। 85 प्लस वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे ईलम चंद इन्सां ने तीनों स्पर्धाओं में पदक अपने नाम किए। वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इन्सां ने अपनी जीत का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और रहमत को बताया। Baraut News

उन्होंने कहा कि ‘डॉ. एमएसजी‘ पापा कोच ही मेरे कोच है और उनकी बदौलत ही सैकड़ों पदक जीत पाया और आगे भी इसी तरह जीतता रहूंगा। 5 नवंबर को हुए ट्रिपल जंप इवेंट में उन्होंने कांस्य पदक (ब्रॉज मैडल) हासिल किया। इसके अगले दिन, 6 नवंबर को ऊंची कूद (हाई जंप) में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता। वहीं, सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि 7 नवंबर को रही जब उन्होंने पोल वॉल्ट जंप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, फिलीपींस, ईरान, कजाकिस्तान समेत 21 से अधिक देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बता दें कि मूल रुप से उत्तर-प्रदेश के बागपत जिले के गांव रंछाड़ के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय वयोवृद्ध योग खिलाड़ी ईलम चंद इन्सां वर्तमान में डेरा सच्चा सौदा में स्थित शाह सतनाम जी पुरा कॉलोनी में रह रहे हैं। खेलने से पूर्व वह 16 वर्ष तक स्कूल के प्रिंसिपल की सेवाएं दे चुके हैं। योग की शुरूआत उन्होंने सन् 2000 में की। तब से अगर यह जिस भी प्रतियोगिता में खेलने जाते हैं, वहीं से कई पदक लेकर ही लौटते हैं। Baraut News

वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इन्सां अब तक वह 538 पदक जीत चुके हैं जिसमें 113 अंतर्राष्टÑीय, 244 राष्टÑीय तथा अन्य अन्य जिला, ग्रामीण स्तर पर पदक अपने नाम कर चुके हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा लाइफ अचीवमेंट अवार्ड, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान और महामहिम उप राष्टÑपति वैंकेया नायडू स्पोर्ट्समैन एडवेंचर में वयोवृद्ध सम्मान से पुस्कृत हैं। ये भी बता दें कि पिछले दिनों यूपी में राष्टÑीय जाट महासभा, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, समन्त सम्राट सलक्षणपाल देव तोमर ट्रस्ट और कोषागार बागपत (यूपी) की ओर से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें:– ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला- बच्चों की रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया