Bulldozer Action: अमृतसर में नशा तस्कर का अवैध मकान गिराया

Amritsar News
Amritsar News: अमृतसर में नशा तस्कर का अवैध मकान गिराया

सीएम के निर्देश पर युद्ध नशे दे विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर रहे मौजूद

  • आरोपी पर 25 मुकदमें दर्ज
  • बेटी और भाई पहले ही हो चुके गिरफ्तार, हेरोइन और हथियार बरामद

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Bulldozer Action News: पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़े गए ‘युद्ध नशे दे विरुद्ध’ अभियान के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नशा तस्कर सौरव प्रताप उर्फ सन्नी के अवैध रूप से बने मकान को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई, जिसके तहत नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गैरकानूनी संपत्तियों को गिराकर उन पर दबाव बनाया जा रहा है। Amritsar News

छेहर्टा निवासी सन्नी के खिलाफ पंजाब भर में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत करीब 25 मामले दर्ज हैं। वह इस समय फरार है और पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। थाना इस्लामाबाद में दर्ज एक मामले के अंतर्गत उसकी बेटी मुस्कान और भाई आदित्य प्रताप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नशा और हथियार बरामद किए थे, जिनमें 6 किलोग्राम अफीम, 8 किलोग्राम हेरोइन, 2 किलोग्राम हेरोइन तैयार करने वाला केमिकल, एक 9 एमएम पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस शामिल हैं।

दो संपत्तियां की जमींदोज | Amritsar News

नगर निगम की अनुमति के बिना बनाए गए सन्नी के मकान को आज बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। इसके अलावा कोट खालसा थाना क्षेत्र के आकाश एवेन्यू की गली नंबर 2 में स्थित दूसरी प्रॉपर्टी, जो उसकी पत्नी सीतल प्रताप के नाम पर पंजीकृत थी, को भी अवैध निर्माण मानते हुए ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अमृतसर में अब तक 9 से अधिक ऐसी संपत्तियों को गिराया जा चुका है, जो नशे के धंधे से अर्जित धन से खड़ी की गई थीं।

पुलिस कमिश्नर ने दी सख्त चेतावनी

कार्रवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग समाज और युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं, उनके लिए कोई रहम नहीं होगा। पुलिस पूरी सख्ती से ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन्हें सीधे जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के शिकार लोगों के इलाज की जिम्मेदारी भी पुलिस उठा रही है, ताकि वे मुख्यधारा में लौट सकें। Amritsar News

कमिश्नर भुल्लर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे नशा तस्करों के बारे में जानकारी देने से न डरें। उनका नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और प्रशासन ऐसी सख्त कार्रवाई करेगा कि आने वाली पीढ़ियां भी इसे याद रखेंगी। पंजाब सरकार और पुलिस का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक नशे की जड़ें पूरी तरह खत्म नहीं हो जातीं।

यह भी पढ़ें:– टेनिस खिलाड़ी बेटी की टेनिस अकादमी चलने से नाराज पिता ने की हत्या