हमसे जुड़े

Follow us

15.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा काठगढ़ में जम...

    काठगढ़ में जमकर हो रहा अवैध खनन, रोकने वाला कोई नहीं

    Chhachhrauli News
    Chhachhrauli News: काठगढ़ में जमकर हो रहा अवैध खनन, रोकने वाला कोई नहीं

    छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: काठगढ़ क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। प्रशासनिक सख्ती और निगरानी के तमाम दावों के बावजूद यहां नियमों को ताक पर रखकर खनिज संपदा की लूट जारी है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि स्थानीय लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हुए हैं।

    सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार काठगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। जैसे ही शाम ढलती है, खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। भारी-भरकम मशीनें, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजें पूरी रात सुनाई देती हैं। सुबह होते-होते खनिज से भरी गाड़ियां क्षेत्र से बाहर निकल जाती हैं और पीछे रह जाते हैं गहरे गड्ढे, धूल और बर्बाद जमीन। Chhachhrauli News

    अवैध खनन से सबसे ज्यादा नुकसान पर्यावरण को हो रहा है। पहाड़ों और नदी किनारों से बेतहाशा खनन के कारण भू-क्षरण बढ़ गया है।

    इसके बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर अपना काम जारी रखे हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध खनन की जानकारी संबंधित विभागों और अधिकारियों को भी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। कभी-कभार दिखावटी छापेमारी होती है, जबकि असली सरगना हमेशा बच निकलते हैं। इससे लोगों में यह धारणा मजबूत होती जा रही है कि खनन माफिया को कहीं न कहीं संरक्षण प्राप्त है। रात के समय खनन होने से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

    विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, तो काठगढ़ क्षेत्र को इसका खामियाजा लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा। पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए संसाधनों का संकट खड़ा हो जाएगा।

    अब जरूरत है कि प्रशासन सिर्फ कागजी कार्रवाई तक सीमित न रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर सख्त कदम उठाए। रात में गश्त बढ़ाई जाए, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय हो और अवैध खनन में शामिल बड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक काठगढ़ में अवैध खनन का यह अंधा खेल यूं ही चलता रहेगा और प्रकृति के साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी भी इसकी कीमत चुकाती।

    इस बारे SDM बिलासपुर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    यह भी पढ़ें:– अवैध चाकू समेत एक आरोपी गिरफ्तार, कारागार रवाना