प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: उपमंडल के गाँव कन्यावाला के किसान रमेश राणा ने बताया कि पिछले दिनों यमुना नदी में आइ बाढ़ में कटाव से उसकी लगभग 10 एकड़ जमीन यमुना में गिर गई है। पीड़ित ने बताया कि जमीन में रेत भी कई कई फीट तक चढ़ गया है जिससे उसकी खेतों भी बर्बाद हो गई है। वही पीड़ित किसान ने बताया की बेलगढ में हो रहे अवैध खनन के कारण भी उनकी जमीन यमुना में समा रही है। अब फिर से खनन माफिया सक्रिय हो गया है और उसकी जमीन में खनन करते है और खनन माफिया उनके खेतों से रेत चोरी कर रहे हैं। उनको रोकने पर वह उसको जान से मारने की धमकियां देते है।
उन्होंने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त यमुना नगर,जिला पुलिस अधीक्षक यमुना नगर, थाना प्रभारी प्रताप नगर,सीएम विंडो,उत्तर प्रदेश प्रशासन सीएम योगी आदित्यनाथ तक अपनी गुहार लगाई हुई है। उन्होंने उसकी जमीन में खनन करने वाले शहजाद पुत्र इरफान भील पूरा रविन्द्र पुत्र बीरम, शहजाद पुत्र राकिब, भूरा पुत्र गलता निवासी धोलरा,सनी निवासी रसूल्ली उत्तर प्रदेश की लिखित में शिकायत की ही है। पीड़ित ने बताया कि जब इनको मना करते है तो वह उसके साथ मारपीटाई पर उतारू हो जाते है। उन्होंने बताया कि उसकी दरखास्त पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस अवैध खनन पर रोक लगाई जाए और उसकी जमीन में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाय। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– सीडीओ अभिनव गोपाल ने ग्राम चौपाल में किया ग्रामीणों से संवाद















