हमसे जुड़े

Follow us

14.6 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा अमर सेवा: शरी...

    अमर सेवा: शरीरदानियों की फेहरिस्त में जुड़ा शाहपुर बेगू की रोशनी देवी इन्सां का नाम

    Roshni Devi Insan sachkahoon

    स्वजन व साध-संगत ने रोशनी देवी इन्सां अमर रहे के नारे के साथ फूलों से सजी एंबुलेंस में पार्थिव देह को किया रवाना

    सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायी ‘अमर सेवा’ के तहत मरणोपरांत शरीरदान कर अनुकरणीय मिसाल कायम कर रहे है। बुधवार को ब्लॉक कल्याण नगर के गांव शाहपुर बेगू निवासी रोशनी देवी इन्सां (52) का नाम भी शरीरदानियों की फेहरिस्त में जुड़ गया है। दरअसल रोशनी देवी इन्सां मंगलवार देर शाम अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी।

    उनके मरणोपरांत उनके स्वजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए ब्लॉक कल्याण नगर के जिम्मेवारों से संपर्क कर उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु पंजाब के फरीदकोट स्थित दशमेश इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड डेंटल साइंसेस को दान कर दी। इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास पर ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर रोशनी देवी इन्सां की मृत शरीर को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। इस दौरान सचखंडवासी के सुपुत्र रोहताश इन्सां, राकेश इन्सां, राजेश इन्सां, ब्लॉक कल्याण नगर के 15 मैम्बर जसमेर इन्सां, प्रवीण इन्सां, शाहपुर बेगू के भंगीदास बिट्टू इन्सां के अलावा कल्याण नगर व उपकार कॉलोनी की साध-संगत, उनके रिश्तेदार सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here