मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: प्रशासन के आदेश पर थाना मीरापुर परिसर में थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना था।
इस बैठक में मीरापुर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों और मदरसों से जुड़े धर्म गुरु उपस्थित रहे। थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट है और हर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की गहन निगरानी की जा रही है। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। ओम प्रकाश सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक मानकों के अनुसार प्रत्येक मस्जिद में केवल एक लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति है, और उसका वॉल्यूम भी सीमित रखा जाए ताकि आस-पास के लोगों को
असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मदरसों में पढ़ने वाले सभी बच्चों की विस्तृत जानकारी तैयार कर रखी जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के अगले आदेश तक किसी भी प्रकार की दीनी जमात या बड़ी धार्मिक सभा पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान सभी धर्म गुरुओं ने प्रशासन के निर्णयों का पूर्ण समर्थन किया और कहा कि वे क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु शासन-प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि सुरक्षा व साम्प्रदायिक सौहार्द दोनों ही सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Pradhan Mantri Awas Yojana: 201 लाभार्थियों के पक्के घर हुए मंजूर















