अंबाला में भैंस चोर बदमाशों ने किया लोहे की रॉड से युवक पर जानलेवा हमला

गाड़ी चढ़ाकर मारने की भी असफल कोशिश

Ambala: जिले के गांव मोहड़ी में भैंस चोर बदमाशों ने भैंस मालिक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करके उसे घायल कर दिया। बदमाशों ने पकड़े जाने पर युवक पर यह हमला किया और बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाकर युवक को मारने का भी असफल प्रयास किया। हालांकि इस हमले में युवक की तो जान बच गई लेकिन वो अपनी भैसों को चोरों से नहीं बचा सका।

पुलिस को दी शिकायत में मनीष निवासी गांव मोहड़ी ने बताया कि गत रात्रि पूरा परिवार घर में सोया पड़ा था, इसी दौरान 2 बजे के करीब घर के सामने वाले घर में उसे कुछ शोर सुनाई दिया। ऐसे में उसने उठकर देखा तो गेट पर रस्सी बंधी हुई थी और कुछ चोरों ने उनके पशुओं (दो भैंसों व एक कटड़ी ) को बाड़े का ताला तोड़कर टाटा 407 में चढ़ा रखा था। मालिक को देखकर चोर जब भागने लगे तो मालिक चोरों के साथ भिड़ गया। ऐसे में चोरों ने लोहे की रॉड से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान चोरों ने युवक पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की भी असफल कोशिश की। लेकिन वह बच गया और चोर गाड़ी लेकर रफुचक्कर हो गए। युवक ने कुछ दूर तक चोरों का पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में सफल हो गए।

भैंस मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोर उनके पशुओं को गाड़ी में लोड करके गांव ललाना की ओर भागे हैं। इतने में बाहर शोर शराबा सुनकर युवक का बड़ा भाई विशाल और दो पड़ोसी अजय और विजय भी घर से बाहर निकले। मनीष ने बताया कि उन्होंने बाइक से चोरों का पीछा भी किया लेकिन चोर तेज स्पीड़ में गाड़ी भगाकर ले गए और कुछ दूरी पर जाकर ओझल हो गए। पुलिस ने मनीष की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ 457, 380 एवं 307 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा और चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here