Delhi Double Murder: दिल्ली में एक अत्यंत दुखद और चौंकाने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया!

Bihar Crime News
Sanketik photo

दो घनिष्ठ मित्रों के बीच चले चाकू, दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु

Delhi Double Murder: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के तिलक नगर क्षेत्र में एक अत्यंत दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दो घनिष्ठ मित्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार कर दिए। इस झगड़े में दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। Double Murder News

घटना पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र स्थित ख्याला बी ब्लॉक की है, जहाँ मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों वर्षों से एक-दूसरे के अच्छे मित्र थे और अपने-अपने परिवारों के साथ इसी क्षेत्र में रहते थे। संदीप का संपत्ति (प्रॉपर्टी) से संबंधित कारोबार था और पूर्व में वह एक जिम प्रशिक्षक भी रह चुका था।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके बीच झगड़े की असली वजह क्या थी। अचानक उपजे इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है, जहाँ उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तिलक नगर थाने की पुलिस घटना की गहराई से जाँच कर रही है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

दिल्ली में बढ़ रही हैं हत्या की घटनाएँ | Double Murder News

गौरतलब है कि राजधानी में हाल के दिनों में कई हत्या की वारदातें दर्ज की गई हैं। 8 जुलाई को मजनू का टीला क्षेत्र में एक युवती और उसकी सहेली की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। दोनों को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा गया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर इस दोहरे हत्याकांड को सुलझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, अपराध के बाद आरोपी ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। इससे पूर्व, 3 जुलाई को लाजपत नगर में एक महिला और उसके पुत्र की उनके घर में घुसकर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, जिससे क्षेत्र में भारी दहशत फैल गई थी।

Ranchi: रांची झाड़ी में मिला दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक का शव