Kochi: केरल में बेरहम मां ने दिया मानवता को झकझोर देने वाली घटना को अंजाम! पड़ोसी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: आढ़ती व साथी पर फायरिंग, दुकान की दीवार में लगी गोली

तीन साल की मासूम को नदी में फेंका, मौत

केरल के कोच्चि में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एक महिला ने अपनी तीन वर्षीय बेटी को नदी में फेंक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। संध्या नामक महिला ने दोपहर लगभग 3:30 बजे अपनी पुत्री कल्याणी को स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र से लिया था। जब वह अकेली घर लौटी, तो उसकी मां ऐली ने बच्ची के बारे में पूछा। ऐली के अनुसार, संध्या ने कहा कि “कल्याणी कहीं चली गई है।” बाद में उसने पड़ोसियों को यह बताया कि बच्ची बस से लापता हो गई। Kochi News

मामला संदेहास्पद लगने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल्याणी की खोज शुरू की। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान संध्या को चालक्कुडी नदी के पास देखा गया। पूछताछ में संध्या ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी बच्ची को नदी में फेंका था। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मंगलवार तड़के लगभग 3:30 बजे स्थानीय लोगों की सहायता से बच्ची का शव बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संध्या के पति सुभाष ने पारिवारिक तनाव को इस दुखद घटना का कारण बताया। उन्होंने कहा, “संध्या केवल अपनी मां और बहन की बात सुनती थी। अब कुछ लोग कह रहे हैं कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। वह पूरी तरह ठीक थी।” Kochi News

पड़ोसी अशोकन ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया

पड़ोसी अशोकन ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि कुछ दिन पूर्व संध्या ने कल्याणी को ज़हरीली आइसक्रीम खिलाने की कोशिश की थी, परंतु उसके बड़े बेटे ने समय रहते उसे रोक लिया। अशोकन ने यह भी बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद संध्या को परामर्श हेतु भेजा गया था।

कल्याणी की शिक्षिका सौम्या ने गहरे दुख के साथ कहा, “पिछले 18 महीनों से हम सभी एक परिवार की तरह थे। बच्चे मिलजुल कर रहते थे और पूरे समय खुश रहते थे। यह विश्वास करना कठिन है कि कल्याणी, जो कल तक हमारे साथ थी, अब इस दुनिया में नहीं है।” फिलहाल संध्या को स्थानीय पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है और एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस द्वारा शीघ्र ही उसकी विधिवत गिरफ्तारी दर्ज की जा सकती है। कल्याणी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके पश्चात उसे उसके पिता सुभाष को सौंप दिया जाएगा। Kochi News

Chhagan Bhujbal: छगन भुजबल बने फडणवीस मंत्रिमंडल का हिस्सा, ली मंत्री पद की शपथ