
Punjab Roadways Workers Protest: संगरूर (नरेश कुमार)। पंजाब में कच्चे रोडवेज कर्मचारी आज (28 नवंबर) हड़ताल पर हैं। पूरे राज्य में अफरा-तफरी मची हुई है। संगरूर में एक कर्मचारी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस बीच, उसे आग लगाने से रोकते समय धुरी के SHO झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुधियाना में एक रोडवेज कर्मचारी बस स्टैंड पर पानी की टंकी पर चढ़ गया। जब उसे नीचे उतरने को कहा गया तो उसने कहा कि पंजाब सरकार के हाथों मारे जाने से तो ऐसे ही मर जाना अच्छा है। उसने ‘पंजाब सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। Punjab Roadways News
पुलिस ने कर्मचारियों को हटाने की कोशिश की, जिससे उनके साथ झड़प हो गई। मानसा के बुढलाडा में भी तीन कर्मचारी पेट्रोल की बोतलें लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। उनका कहना है कि अगर सरकार किलोमीटर स्कीम टेंडर पर अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो वे बसों में आग लगा देंगे। पटियाला में पुलिस और रोडवेज कर्मचारियों के बीच झड़प हुई है। पुलिस ने कई कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। जालंधर में कर्मचारियों ने बस स्टैंड बंद कर दिया है। प्राइवेट बसों की एंट्री भी रोक दी गई है।
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता नछत्तर सिंह और विक्रमजीत सिंह ने कहा कि वे किलोमीटर स्कीम बस टेंडर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में यह उनका तीसरा विरोध प्रदर्शन है। जब भी वे विरोध करते हैं, सरकार टेंडर की तारीख बढ़ा देती है और बाद में टेंडर रद्द नहीं करती। इसके अलावा वे यूनियन नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं। Punjab Roadways News














