शिकोहाबाद में युवकों ने महिला से की लाखों की टप्पेबाजी

Firozabad
Firozabad शिकोहाबाद में युवकों ने महिला से की लाखों की टप्पेबाजी

 एसपी ग्रामीण समेत आलाधिकारी पहुंचे मौके पर

फिरोजाबाद। टप्पेबाजों ने एक महिला को डरा धमकाकर लाखों के आभूषण लूट लिए गए । इसके बाद उक्त टप्पेबाज युवक घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए । घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना का जायजा लिया । पीड़ित महिला ने मामले की थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सरोज देवी पत्नी प्रवेंद्र निवासी प्रोफेसर रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए मीठेपुर के निकट स्थित अपने मायके गई थी। वह गुरुवार को रोडवेज बस से शिकोहाबाद आई और कट पर उतर गई। वह अपने घर के लिए जा रही थी कि तभी दो लड़के आए और पहले महिला को बातों में फंसाकर टप्पेबाजों ने महिला के पर्स में लगभग 40 हजार नगदी, 4 अंगूठी, कुंडल, मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम के पहुंचे । वहीं एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह मौके पर पहुँच गए। उन्होंने महिला से पूछताछ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here