Tips To Control High Cholesterol:शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये चीजें, आहार में अभी करें शामिल

Tips To Control High Cholesterol
Tips To Control High Cholesterol शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये चीजें, आहार में अभी करें शामिल

Cholesterol-Lowering Foods: आज के समय में एक बहुत ही गंभीर समस्या पैदा हो गई है जोकि हमारी जान ले लेती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो समस्या क्या है, अगर नहीं तो हम बतात हैं कि ऐसी कौन सी समस्या है जिससे हमारी-आपकी जान जा सकती है। दोस्तो वो समस्या है हार्ट की समस्या यानी दिल से जुड़ी बीमारी। Tips To Control High Cholesterol

क्यों होती है हार्ट की समस्या? Tips To Control High Cholesterol

हमारे खून के गंदा हो जाने से और गाढ़ा हो जाने से ये समस्या उत्पन्न होती है। जो धीरे-धीरे हमारी धमनियों में एक बैड कोलेस्ट्रॉल के रूप में हमेशा के लिए जमा हो जाता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे ये पता लगा सकते हैं कि हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा हुआ है। अगर हमारे शरीर में कुछ समस्या हो गई है या फिर होने वाली है तो हमारा शरीर खुद हमें इस बात के संकेत दे देता है। अगर आपको लगे कि हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है तो आप तुरंत इसकी जांच करा लें।

बड़ी साधारण सी बात ये है कि कोलेस्ट्रोल बढ़ने से और कोलेस्ट्रॉल जमने से हमारी धमनियां है, हमारी जो खून की नसें होती है वे सक्रिय हो जाती हैं, और सिकुड़ जाती हैं। इनके सिकुड़ने से हमारे शरीर के जिन बेहद खास अंगों तक खून नहीं पहुंच पाता है वो हैं हमारा दिल और दिमाग.. वहीं जब हमारे दिल तक खून सही से नहीं पहुंच पाता तो हमारी लेफ्ट साइड वाली चेस्ट में बहुत दर्द होता है और चुभन सी महसूस होती है और अगर हमारे दिमाग तक खून नहीं पहुंच पाता तो हमारी मेमोरी हमारी याददाश्त कमजोर हो जाती है। हमें कुछ याद नहीं रहता। हम चीजों को रखकर भूल जाते हैं।

Blood Sugar And Blood Pressure: खाली पेट ये पत्तियां खाएं, शुगर व हाईबीपी दूर भगाएं

बैड कोलेस्ट्रॉल जमने पर दिखाई देते हैं ये संकेत | Tips To Control High Cholesterol

नाड़ी कमजोर पड़ना: बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के दौरान एक ऐसी कंडीशन भी पैदा हो सकती है, जिसमें नाड़ी यानी पल्स कमजोर पड़ जाती है। नाड़ी कमजोर पड़ना एक एमर्जेंसी स्थिति का संकेत देता है और यह सिर्फ बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण ही नहीं बल्कि हार्ट से जुड़ी समस्याओं का भी संकेत हो सकता है।

हाथ के ऊतक कठोर पड़ना: कुछ लोगों को बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर हाथों में भी कुछ अजीब लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिनमें से एक है हथेली के नीचे के कुछ ऊतक कठोर पड़ जाना। इसमें उंगलियों में खिंचाव महसूस होता है। मेडिकल भाषा में इसे डूप्यूइटेन्स कॉन्ट्रैक्चर कहा जाता है।’

आंख के आसपास पीले रंग के निशान: शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने पर आंख और नाक के आसपास हल्के सफेद रंग के निशान व गांठें बनने लगती हैं। ये निशान गंभीर रूप से बढ़े हुए बैढ़े कोलेस्ट्रॉल लेवल का संकेत हो सकते हैं। मेडिकल भाषा में इसी कंडीशन को जैंथेलाजमा भी कहा जाता है।

पैर ठंडे रहना: बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर रक्त वाहिकाओं और धमनियों का मार्ग छोटा पड़ जाता है, जिसका सीधा असर आपके ब्लड फ्लो पर पड़ता है। ऐसे में हार्ट से दूर स्थित अंग जैसे टांग आदि के पास पर्याप्त रक्त नहीं पहुंच पाता और पैर के आसपास का हिस्सा ठंडा पड़ने लगता है।

Tips To Control High Cholesterol
Tips To Control High Cholesterol
शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये चीजें, आहार में अभी करें शामिल

बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है तो ना करें इन चीजों का सेवन | Tips To Control High Cholesterol

मिठाई: कई लोगों को खाना खाने के बाद या मूड खराब होने के बाद कुछ मीठा खाने की इच्छा होती है, लेकिन अधिक मात्रा में मीठे का सेवन करने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने लगता है। इसलिए फैट के स्तर को कम करने के लिए आप पेस्ट्री और चॉकलेट या मिठाई आदि चीजों का सेवन ना करें। इससे आपका वजन भी बढ़ेगा, साथ ही साथ आपके दांत खराब होने का भी डर रहता है।

डेयरी प्रोडक्ट्स: ज्यादा फैट वाली चीजों का सेवन करना भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है। जैसे दूध, पनीर और चीज का सेवन करने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल अचानक बढ़ सकता है। इसलिए अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो आप फुल फैट वाले दूध, पनीर और चीज का सेवन बिल्कुल ना करें। इससे खतरा और बढ़ सकता है।

Oily फूड्स: कई लोगों को Oily फूड्स जैसे फ्रेंच फ्राइज, चिप्स, बर्गर, ब्रैड पकौड़ा आदि चीजों का खाने का शौक होता है। इस तरह की चीजों में सैचुरेटेड और हाइड्रोजनेटेड फैट पाया जाता है, जो शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। इसलिए जितना हो सके, इन चीजों का सेवन न करें।

Paper Thin Momo Recipe: पेपर थिन मोमोज जो है अत्यधिक स्वाद और सेहत के लिए भी है शानदार, जानें इसे कैसे बनाएं

शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने के लिए इन चीजों का करें सेवन

ऑलिव ऑयल: कोलेस्ट्रॉल सबसे ज्यादा तेल की वजह से बढ़ता है। ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से सामान्य तेल की अपेक्षा 8 प्रतिशत तक कोलेस्ट्रोल को कम किया जा सकता है।

ओट्स: ओट्स में फाइबर प्राप्त मात्रा में पाया जाता है और इसमें बीटा ग्लूकॉन भी होता है, जो आंतों की सफाई करता है और कब्ज से राहत दिलाता है। नियमित तौर पर नाश्ते में ओट्स खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल को लगभग 6 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

अलसी: अलसी के बीज कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी मदद करते हैं। आप अलसी के बीजों का सेवन कर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप साबुत बीजों की जगह पर पिसे हुए बीजों का सेवन करें।

प्याज: हाई कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में लाल प्याज ही फायदेमंद होता है। आप एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें। इससे आपका बैड कोलेस्ट्रॉल शरीर से बाहर निकलेगा।

आंवला: एक चम्मच सूखे आंवले के पाउडर को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर सुबह-सुबह खाली पेट पीने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है। Tips To Control High Cholesterol

नारियल का तेल: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए रोज खाने के साथ आॅर्गेनिक नारियल के तेल की एक दो चम्मच इस्तेमाल करें, प्रोसेस्ड नारियल के तेल का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

बादाम: आप 4-5 बादाम रोज खाएं, क्योंकि बादाम खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है। बेहतर होगा कि आप शाम को 4 से 5 बादाम भिगो दें और सुबह उनका सेवन करें।

अंकुरित दालें: कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए आप अंकुरित दालों का इस्तेमाल करेंं। जैसे राजमा, चना, मूंग, सोयाबीन और उड़द इत्यादि को अंकुरित कर आप सलाद के तौर पर इस्तेमाल करें तो भी आपका कोलेस्ट्रॉल कम होगा।

लहसुन: लहसुन हमारे बैड कोलेस्ट्रॉल को काम करने में मदद करता है, अगर आप नियमित रूप से लहसुन का प्रयोग करते हैं तो आपका बैड कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है।

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।