Assembly Elections: अजमेर जिले की 8 सीटों में तीन में सीधा एवं पांच में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना

Ajmer News

अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में अजमेर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में अजमेर दक्षिण, केकड़ी एवं नसीराबाद में सीधा मुकाबला तथा अजमेर उत्तर, किशनगढ़, ब्यावर, पुष्कर एवं मसूदा में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। Ajmer News

अजमेर दक्षिण सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अनीता भदेल और कांग्रस प्रत्याशी एवं नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस की द्रौपदी कोली के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। यहां कांग्रेस के बागी बने हेमंत भाटी ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव मैदान से हट गए।

केकड़ी में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री डा. रघु शर्मा का सीधा मुकाबला भाजपा के शत्रुघ्न गौतम से है। नसीराबाद में पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र एवं भाजपा प्रत्याशी विधायक रामस्वरूप लांबा का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी एवं छात्र नेता शिवराज सिंह गुर्जर से है। अजमेर उत्तर में सर्वाधिक रोचक मुकाबले की सम्भावना है जहां भाजपा मूल के पार्षद ज्ञान सारस्वत निर्दलीय के रुप में चुनाव मैदान में डटे हैं जो भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी के लिये मुश्किले खड़ी कर सकते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता है जो पिछले चुनाव में देवनानी के सामने चुनाव हार गए थे लेकिन इस बार पार्टी ने फिर उन पर भरोसा जताया है। Ajmer News

ब्यावर में भाजपा के शंकर सिंह रावत का मुकाबला कांग्रेस के पारस जैन पंच से है निर्दलीय मनोज चौहान एवं इन्दर सिंह बागावास मुकाबले को रोचक बना सकते है। पुष्कर में भाजपा के सुरेश सिंह रावत का मुकाबला प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नसीम अख्तर से है लेकिन यहां पुष्कर के ही पूर्व विधायक डा. गोपाल बाहती के चुनाव में ताल ठोकने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन सकता है।

किशनगढ़ में भाजपा ने सांसद भागीरथ चौधरी को मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला भाजपा छोड़कर आये युवा छात्र नेता विकास चौधरी से है, जिनके समर्थन में मुख्यमंत्री गहलोत सभा भी कर चुके हैं लेकिन विधायक एवं मार्बल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश टांक के भी चुनाव मैदान में होने से यहां भी चुनावी मुकाबले के त्रिकोणीय आसार नजर आ रहे है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने विधायक राकेश पारीक पर दांव खेला है जिनका मुकाबला मसूदा के पूर्व प्रधान भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह कानावत से है लेकिन कांग्रेस से नाराज होकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा)

से वाजिद खान चीता के मैदान में डटे रहने से मुकाबला त्रिकोणीय बनने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान चुनाव में अजमेर जिले में भीम ट्राइबल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी, जननायक जनता पार्टी, राइट टू रिकाल पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (अठावले), अम्बेडकर राईट पार्टी आफ इण्डिया, रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया, नेशनल फ्यूचर पार्टी आफ इण्डिया ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है। पार्टियों के अलावा निर्दलीय भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे है।

अजमेर जिले की आठ विधानसभा सीटों में सीटों पर 88 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इनमें सर्वाधिक पुष्कर में 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है जबकि सबसे कम आठ उम्मीदवार केकड़ी में हैं। इसके अलावा अजमेर उत्तर में एवं किशनगढ़ में 12-12, ब्यावर 11, नसीराबाद 10, तथा अजमेर दक्षिण एवं मसूदा में 9-9 उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। Ajmer News

यह भी पढ़ें:– संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here