जम्मू कश्मीर में हिमपात, बारिश के कारण सड़कें बंद

Srinagar News
जम्मू कश्मीर में हिमपात, बारिश के कारण सड़कें बंद

श्रीनगर (सच कहूँ न्यूज) जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शुक्रवार को हिमपात हुआ जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश हुई जिसके कारण कयी सड़कें बंद हो गयीं। Srinagar News

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजदान दर्रा, पीर की गली, जोजिला दर्रा, सिंथन टॉप, सोनमर्ग, गुलमर्ग, दूधपथरी, कुलगाम और माछिल सहित कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश हुयी।

हिमपात के कारण राजदान दर्रा, जोजिला दर्रा, किश्तवाड़-अनंतनाग रोड, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाली मुगल रोड, कुपवाड़ा में फिरकियान गली, माछिल और श्रीनगर-सोनमर्ग रोड समेत कई सड़कों पर यातायात बंद हो गया। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हालांकि यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में काफी तेज बारिश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हिमपात का अनुमान जताया है। वहीं 11 से 17 नवंबर तक गर्म दिनों के साथ मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें:– भाजपा का घोषणापत्र शनिवार को जारी करेंगे नड्डा