Weather Updates: इस चिल-चिलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, होगी झमाझम बारिश, आंधी का अलर्ट

Weather Updates
Weather Updates: इस चिल-चिलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, होगी झमाझम बारिश, आंधी का अलर्ट

Weather Updates Haryana, Punjab, Rajasthan, UP, Andhra Pradesh, Uttarakhand: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इस समय देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। लू ने लोगों का बाहर आना जाना बंद सा कर दिया है। गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों में भीड़ लग रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में कई क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 25-35 कि.मी. प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। उधर उत्तराखंड के पर्वतीय शहरों में आंधी का अलर्ट है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। उधर बिहार में लोगों को लू से राहत मिलने वाली है। बिहार के कई क्षेत्र सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर जैसे जिलों में बारिश की उम्मीद है। झारखंड में भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी।  Weather Updates

Benefits Of Coconut Water: स्पेशल समर ड्रिंक, जो बच्चों को भीषण गर्मी से रखेगा सुरक्षित

आंध्रप्रदेश, यनम में अगले 48 घंटों के दौरान लू चलने के आसार | Weather Updates

उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में अगले 48 घंटों के दौरान लू चलने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में अलग अलग स्थानों पर अगले पांच दिनों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाओं के साथ गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर सात मई को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

अगले सात दिनों के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। तटीय आंध्र प्रदेश के नंद्याल (नंद्याल जिला), अनंतपुर (अनंतपुर जिला), कुरनूल (कुरनूल जिला), कडप्पा (वाई.एस.आर. जिला), रायलसीमा के आरोग्यवरम (अन्नामय्या जिला), नेल्लोर (एसपीएसआर नेल्लोर जिला) में पिछले 24 घंटों के दौरान लू की स्थिति बनी रही। इसी अवधि के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर बारिश हुयी और यनम में शुष्क मौसम बना रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि रायलसीमा के नंद्याल जिले में सबसे अधिक तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम | Weather Updates

उधर मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 से 4 दिन तापमान बढ़ सकता है। एक दो क्षेत्रों में लू भी चल सकती है। 8 के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो पहाड़ों में बारिश देगा। हरियाणा में भी बादल छाएंगे। हल्की बारिश के आसार हैं। इससे थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि उसके बाद फिर तापमान बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here