सरसा में एमएसजी सत्संग भंडारा की सभी तैयारियां पूर्ण, साध-संगत मेें खुशी की लहर

MSG Bhandara
MSG Bhandara :सरसा में एमएसजी सत्संग भंडारा की सभी तैयारियां पूर्ण, साध-संगत मेें खुशी की लहर

समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, सभी तैयारियां पूर्ण

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दया-मेहर, रहमत से डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत कल दिन रविवार 26 मई को शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा सौदा, सरसा में पावन एमएसजी सत्संग भंडारा धूमधाम से मनाएगी। पावन भंडारे का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए पानी समिति के साथ-साथ ट्रैफिक, लंगर-भोजन सहित सभी समितियों के सेवादारों ने पावन भंडारे की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। MSG Bhandara

पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर मानवता भलाई कार्य भी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सन् 1948 में पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा का निर्माण कर डेरे में पहला सत्संग मई महीने में फरमाया था, इसलिए मई महीने में साध-संगत पावन ‘एमएसजी सत्संग भंडारा’ मनाती है। MSG Bhandara

करियर काउंसलिंग व जन कल्याण परमार्थी शिविर होगा आयोजित

26 मई को पावन एमएसजी सत्संग भंडारे के अवसर पर शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र सरसा में कमरा नंबर 50 के नजदीक करियर काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कैंप के इंचार्ज व शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज, सरसा के प्रशासक डॉ. शशि आनंद इन्सां ने दी। वहीं शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हस्पताल सरसा में जनकल्याण परमार्थी कैंप लगाया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच व परामर्श दिया जाएगा। MSG Bhandara

यह भी पढ़ें:–  Morning Saliva Benefits: सुबह के बासी लार के चमत्कारी फायदे, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here