Delhi Lok Sabha Election 2024: चुनाव के दिन सुरक्षा चाक-चौबंद! जानें, इस दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद!

Delhi News
Lok Sabha Election 2024: चुनाव के दिन सुरक्षा चाक-चौबंद! जानें, इस दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद!

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली। छठे चरण के मद्देनजर शनिवार, 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के उद्देश्य से कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक के हिस्से के रूप में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। राष्ट्रीय राजधानी में सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा, जोकि चुनाव का अंतिम चरण होगा। Delhi News

सुरक्षा के एहतियातन राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने मतदान के दिन कई प्रतिबंध लगाए हैं, जिसमें शराब की बिक्री पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है।

जानें, मतदान के दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा:-

Summer Vacations Cancelled: रिकॉर्डतोड़ तापमान के बावजूद इन नन्हें बच्चों की नहीं हुई छुट्टी!

शराब की दुकानें | Delhi News

सुरक्षा की दृष्टि से उत्पाद शुल्क विभाग ने सूचना जारी की है कि दिल्ली, फरीदाबाद और गुड़गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सभी शराब की दुकानें एवं लाइसेंस प्राप्त परिसर 25 मई को बंद रहेंगे। यह निर्देश भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार है। निर्देश के अनुसार यह बंद 25 मई को शाम 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश 23 मई शाम 6:00 बजे से प्रभावी हैं। इसके अलावा, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम वाले दिन 4 जून को भी राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है

दिल्ली के स्कूल

भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी में स्कूल भी बंद कर दिये गये हैं। परिणामस्वरूप दिल्ली सरकार ने सभी निजी स्कूलों को तुरंत गर्मी की छुट्टियां शुरू करने का निर्देश दिया।

बैंक

25 मई को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक भी बंद रहेंगे। पांचवें चरण में, भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ शहरों में बैंक अवकाश की घोषणा की थी।

ये सब खुला रहेगा

Helicopter Emergency Landing: हेलीकॉप्टर में केदारनाथ जा रहे तीर्थयात्री बाल-बाल बचे!

दिल्ली मेट्रो

यात्रियों को आने-जाने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में मतदान के दिन 25 मई को सुबह 4 बजे से सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी।डीएमआरसी के एक्स पर आधिकारिक हैंडल की एक पोस्ट में कहा गया है, ‘‘25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट की आवृत्ति के साथ चलेंगी। सुबह 6:00 बजे के बाद, सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं पूरे दिन चलेंगी।’’

https://twitter.com/dtptraffic/status/1793696369494081816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1793696369494081816%7Ctwgr%5E0180296d5acdd591c7cba8d642e599dc5c360c2b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Fdelhi-lok-sabha-elections-on-may-25-bus-metro-traffic-advisory-to-liquor-stores-know-whats-open-and-whats-clos-11716521474481.html

बस सेवा

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) दिल्ली में मतदान केंद्रों तक आवाजाही की सुविधा के लिए 25 मई को सुबह 4 बजे से 35 मार्गों पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित कर रहा है। इसी प्रकार दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डीआईएमटीएस) 46 मार्गों पर सेवाएं प्रदान करेगा।

ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मतदान के दिन अभी तक कोई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी नहीं की है, लेकिन 24 मई के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है, ”लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर ट्रैफिक प्रतिबंध 24.05.2024 को प्रभावी होंगे। कृपया सलाह का पालन करें।’’ Delhi News

https://twitter.com/dtptraffic/status/1793696369494081816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1793696369494081816%7Ctwgr%5E0180296d5acdd591c7cba8d642e599dc5c360c2b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Fdelhi-lok-sabha-elections-on-may-25-bus-metro-traffic-advisory-to-liquor-stores-know-whats-open-and-whats-clos-11716521474481.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here