महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया हिंगौनिया गौशाला का निरीक्षण

Jaipur News
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया हिंगौनिया गौशाला का निरीक्षण

Surprise inspection of Hingonia Cowshed: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को हिंगौनिया गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। करीब 3 घंटे से भी अधिक समय तक चले इस निरीक्षण में महापौर गायों के एक-एक बाडे में गई। उन्होंने गायों के लिये बनाये गये 62 बाड़ों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने गायों को हरा चारा भी खिलाया। Jaipur News

महापौर ने भीषण गर्मी को देखते हुए गायों के लिये ग्रीन शेड नेट स्वयं के खर्चे पर लगवाने के लिए 5 लाख रूपये राशि देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला प्रबंधन को छाया, पानी, चारा, साफ-सफाई, बीमार गायों का उचित प्रकार से उपचार जैसी सभी व्यवस्थाओं को माकुल करने के सख्त निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 10 दिन तक लगातार पानी का छिड़काव करने के भी निर्देश दिये। महापौर ने आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। आईसीयू वार्ड में एक दिन के गाय के बच्चे को दुलार किया तथा बोतल से दूध भी पिलाया। औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. हरेन्द्र, डॉ. राधेश्याम मीणा, उपायुक्त रजनी माधीवाल मौजूद रहे। Jaipur News

Summer Vacations Cancelled: रिकॉर्डतोड़ तापमान के बावजूद इन नन्हें बच्चों की नहीं हुई छुट्टी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here