चुनाव कार्यालय की नई पहल: सेल्फी अपलोड करें 25 हजार नगद ईनाम पाएं!

Fatehabad News
चुनाव कार्यालय की नई पहल: सेल्फी अपलोड करें 25 हजार नगद ईनाम पाएं 

Lok Sabha Election 2024: फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसमें स्कूली बच्चों को जोड़ा गया है और उन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। Fatehabad News

ड्रॉ के माध्यम से निकाला जाएगा ईनाम | Fatehabad News

उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमश: 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2.5 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सेल्फी अपलोड करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईओहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। सुबह 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है। Fatehabad News

Dingerheri Gang Rape: सामूहिक दुराचार व हत्या मामले में 4 को फांसी की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here