Rajasthan Railway News: बढ़ते यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन का आज जोधपुर से होगा संचालन

Indian Railways

Jodhpur-Mau Special: जोधपुर। नियमित ट्रेनों में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित जोधपुर-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस का अगला ट्रिप रविवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगा। घोषित 10 ट्रिप में से यह नौंवा ट्रिप होगा। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर-मऊ ट्रेन संख्या 04823,जोधपुर स्टेशन से रविवार,23 नवंबर की शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.20 बजे मऊ जाएगी पहुंच। इसी तरह ट्रेन 04824, मऊ-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार,25 नवंबर सुबह 4 बजे मऊ से प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। Rajasthan Railway News

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

स्पेशल ट्रेन का आवागमन में पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर, खेरली, नदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या धाम, शाहगंज, खोरासन रोड, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव होगा। Rajasthan Railway News