आचार संहिता की भैंट चढ़ा राजकीय इंटर कॉलेज का उद्घाटन

निकाय चुनावों के पश्चात ही हो सकेगा शुभारंभ

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) कस्बे व क्षेत्रीय जनता को बेहतर शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से स्टेट हाइवे नयी अनाज मंडी के समीप राजकीय इंटर कालेज का नव निर्माण कराया गया था। (Bulandshahr) इसका शुभारंभ पहले 8 अप्रैल को क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा द्वारा किया जाना था लेकिन विधायक के किसी अहम बैठक में शामिल होने के चलते यह कार्यक्रम 10 अप्रैल सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। संयोग वश 8 अप्रैल की सुबह नवनिर्मित इंटर कालेज के समीप एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से प्राणांत हो गया था।

यह भी पढ़ें:– गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री विज के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप

सोमवार को इंटर कालेज का उद्घाटन समारोह होता इससे पूर्व ही स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो गई और साथ ही साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई। (Aurangabad) इसको देखते हुए राजकीय इंटर कालेज का उद्घाटन समारोह पुनः अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। अब इसका उद्घाटन 13 मई के पश्चात ही संभव हो सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here