निकाय चुनाव: तहसील मुख्यालय पर कल से शुरू होगी नामांकन-पत्रों की बिक्री

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) प्रदेश में निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक अमला अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। (Kairana) पुलिस क्षेत्राधिकारी ने तहसील मुख्यालय का निरीक्षण करके मातहतों को सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। निकाय चुनावों के लिए नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं जमा किये जाने का कार्य आज मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:– देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक दिन पूर्व प्रदेश में निकाय चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। निकाय चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह के साथ तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने तहसीलदार गौरव सांगवान के साथ में तहसील मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं जमा करने के लिए निर्धारित किये गए कार्यालयों की सुरक्षा-व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया गया। सीओ ने बताया कि प्रदेश में निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। तहसील मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की खरीदारी का कार्य किया जायेगा। इसी के मद्देनजर यहां निरीक्षण किया गया है। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रहेगा पूर्णतयः प्रतिबंध

निकाय चुनावों (Nikay Chunav) के लिए आज मंगलवार से तहसील मुख्यालय पर नामांकन-पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए मुख्यालय पर स्थित विभिन्न कार्यालयों को नामांकन-पत्रों की बिक्री व जमा करने का केंद्र बनाया है। कैराना नपा चेयरमैन के इच्छुक प्रत्याशी एसडीएम कोर्ट से अपने नामांकन-पत्र खरीद सकेंगे, जबकि कांधला नपा चेयरमैन के प्रत्याशियों को तहसीलदार कोर्ट से अपना नामांकन-पत्र खरीदना होगा।

वही, कैराना नगरपालिका के सभासद प्रत्याशियों के लिए नामांकन-पत्रों की बिक्री तहसीलदार न्यायिक कोर्ट से होगी, जबकि कांधला नपा के सभासद प्रत्याशी नायब तहसीलदार की कोर्ट से अपना नामांकन खरीदेंगे। (Kairana) नामांकन-पत्र जमा किये जाने का कार्य भी निश्चित समयावधि के दौरान इन्ही कार्यालयों में किया जाएगा।नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं जमा किये जाने के दौरान अनाधिकृत वाहनों का तहसील परिसर में प्रवेश पूर्णतयः प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर बैरिकेडिंग कराई जायेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।