महिलाओं को 50% आरक्षण देने का काम केवल भाजपा ने किया- राजवीर दहिया

Kharkhoda News
Kharkhoda News: महिलाओं को 50% आरक्षण देने का काम केवल भाजपा ने किया- राजवीर दहिया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: विधानसभा क्षेत्र के गांव निजामपुर माजरा, रिढाऊ, गोरड व सिसाना में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पति राजवीर दहिया, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र दहिया, मार्केट कमेटी के अध्यक्ष आनंद सिंह दहिया, नगर पालिका अध्यक्ष हीरालाल इंदौरा ने नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजवीर दहिया ने कहा कि देश में आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आज महिलाओं को 50% का आरक्षण दिया गया है।

यह केवल नरेंद्र मोदी की सरकार में ही संभव हो पाया है। आज देश व प्रदेश का नाम दुनिया के नक्शे पर चमक रहा है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद व ब्लॉक समिति की तरफ से क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाई जा रहे हैं । आगे भी विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सरकार का खजाना विकास के लिए लबालब भरा है। पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को इसी विकास की रफ्तार को गति देने के लिए खरखौदा की नई अनाज मंडी में विकास रैली को संबोधित करने के लिए हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आ रहे हैं। उनके विचारों को सुनने के लिए पहुंचे। ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र दहिया ने कहा कि समिति और से किसी भी गांव में विकास की कमी नहीं रहने दी जाएगी और जो पगड़ी आज आप लोगों द्वारा मेरे सिर पर बांधी गई है इसको कभी झुकने नहीं होने दूंगा। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि निजामपुर माजरा में 62 लाख रुपए, गोरड में 56 लाख, रिढाऊ मे 31 लाख जो ब्लॉक समिति से कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा 98 लाख रुपए निजामपुर माजरा, 1 करोड़ 1 लाख रुपए गोरड में, 40 लाख रुपए रिढाऊ मे जिला परिषद की ओर से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस मौके पर मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन गुलशन ठेकेदार, सरपंच मोनू, राजेश निरथान, नरेंद्र खुरमपुर, पवन गौरड, कृष्ण रिढाऊ, जग्गी फरमाना, आशीष निजामपुर माजरा, सतीश, सुभाष बिधलान, विनोद खांडा आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– घर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, सोना-चांदी के आभूषण बरामद