विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की ओर से प्रेषित विशेष अभियान की पालना में गुरुवार को पल्लू स्थित एमडी कॉलेज में न्याय आपके द्वार-लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान अभियान पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम (Legal awareness programme) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने छात्र-छात्राओं को बताया कि स्थाई लोक अदालतों का गठन लोक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए किया गया है ताकि आमजन को लोक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित विवादों का सौहार्दपूर्ण वैकल्पिक समाधान शीघ्रता से प्रदान किया जा सके और लोक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित विभागों एवं संस्थानों को न्यायिक प्रक्रियाओं के माध्यम से जवाबदेही प्रस्तुत की जा सके। Hanumangarh News
तेनगुरिया ने कहा कि वर्तमान समय में शहरीकरण होने तथा सरकारी सेवाओं की बढ़ती जटिलताओं के कारण आमजन की शिकायतों एवं विवादों में वृद्धि हुई है। ऐसे विवादों के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्यव्यापी विशेष अभियान न्याय आपके द्वार-लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान प्रारम्भ किया जा रहा है। 10 नवम्बर से शुरू हुआ यह अभियान 10 फरवरी 2026 तक चलेगा। कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक देवेंद्र खालिया, प्राचार्य डॉ. साहबराम कुमावत, पीओ शीशपाल बाना, तहसीलदार कुलदीप मीणा व पल्लू पुलिस थाना प्रभारी सुरेश मील मौजूद रहे। मंच संचालत डॉ. महावीर पूनिया ने किया। Hanumangarh News















