गृह मंत्री एवं भारत सरकार से की अमित बघेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
Agrasen Society Protests: हनुमानगढ़। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन ने भगवान श्री अग्रसेन सहित अन्य समाज के महापुरुषों के लिए अभद्र, अपमानजनक एवं समाज विरोधी टिप्पणी करने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जय जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई की मांग केन्द्र सरकार से की है। इस संबंध में संगठन प्रतिनिधियों ने शनिवार को गृह मंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News
महिला संगठन जिलाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अमित बघेल ने सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया ब्यान के माध्यम से अग्रवाल समाज के आराध्य देवता भगवान अग्रसेन के खिलाफ अशोभनीय एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने जान-बूझकर आराध्य संत झूलेलाल पर अमर्यादित टिप्पणियां की। देश के पुरोधा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर भी अशोभनीय टिप्पणियां की। अग्रवाल समाज के आराध्य देव अग्रसेन महाराज के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी से अग्र समाज क्षुब्ध एवं आहत है।
उन्होंने कहा कि सर्व समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धार्मिक उन्माद को भड़काने की यह अमित बघेल की सुनियोजित साजिश है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के वंशज भगवान अग्रसेन के प्रति इस प्रकार की घटिया एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करना करोड़ों अग्रवालों की धार्मिक भावनाओं के साथ सीधा और जानबूझकर किया गया खिलवाड़ है। इससे देश-विदेश के 5 करोड़ अग्रवालों की पीड़ा, आक्रोश और धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
संगठन प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से गृह मंत्री एवं भारत सरकार से तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए अमित बघेल के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करते हुए रासुका, देशद्रोह, धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने, धार्मिक उन्माद भड़काने सहित सभी संभव कठोर कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अमित बघेल को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। इस मौके पर नारायण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे। Hanumangarh News















