मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूड सेफ्टी ऑफिसर मेरठ वैभव शर्मा, प्रसिद्ध व्यवसायी अमित मित्तल तथा समाजसेवी प्रशांत कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण का कार्य मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से किया। Mirapur News
ध्वजारोहण के पश्चात संपूर्ण वातावरण देशभक्ति की गूंज से भर उठा। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “ऑपरेशन सिंदूर” नामक नाटक रहा, जिसमें वीर सैनिकों की कुर्बानी और देशप्रेम की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। Mirapur News
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए और अपने देश का सम्मान सदैव सर्वोपरि रखना चाहिए। वहीं मुख्य अतिथि वैभव शर्मा ने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए और शहीदों की बलिदान गाथा से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन मंशा और निशि ग्रोवर ने किया। देशभक्ति से सराबोर यह कार्यक्रम प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– दिव्यांग बच्चों ने मनाया 79 वा आजादी अमृत महोत्सव