लिटल एंजल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का पावन महोत्सव

Kharkhoda
Kharkhoda लिटल एंजल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का पावन महोत्सव

Kharkhoda (Hemant kumar) । लिटल एंजल्स स्कूल सोनीपत में 15 अगस्त के पावन महोत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की साज-सजावट अत्यंत आकर्षक थी। विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्या आशा गोयल द्वारा तिरंगा फहराया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रभात वेला में विद्यालय के छात्रों ने साइकिलों पर सवार होकर नगर के चारों ओर रैली निकालते हुए देश भक्ति के नारे लगाए, देश भक्ति गीत गाए और नगरवासियों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों ने देशभक्ति के गीतों व नृत्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने ‘तिरंगा है शान हमारी है जान हमारी’ गीत द्वारा ऐसा समां बांधा कि समस्त वातावरण देशभक्तिमय हो गया। इस अवसर पर लिटल एंजल्स इंक्लूज़िव स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत के द्वारा सभी का मन मोह लिया।

Kharkhoda
Kharkhoda

विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी बच्चों व नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र के प्रति सदैव नतमस्तक रहने के लिए प्रेरित किया। उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा ने देशप्रेम से संबंधित संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस के इस महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सुसज्जित नन्हे-मुन्ने बच्चों में जोश व उत्साह दिखाई दे रहा था। बच्चों द्वारा राष्ट्र हित के लिए प्रतिज्ञा ली गई।

विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग, प्रधानाचार्या आशा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएँ दी। अंत में राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here