Cyclone Ditva Relief: भारत ने तूफान दितवा से प्रभावित श्रीलंका के लिए मदद की पहली खेप भेजी

New Delhi
New Delhi: भारत ने तूफान दितवा से प्रभावित श्रीलंका के लिए मदद की पहली खेप भेजी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Disaster Relief India to Sri Lanka: भारत ने चक्रवाती तूफान दितवा से प्रभावित श्रीलंका में जान-माल के नुकसान की भरपाई के लिए ऑपरेशन ‘सागर बन्धु शुरू’ कर तत्काल राहत सामग्री की पहली खेप भेजी है। विदेश मंत्री डा.एस जयशंकर ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत ने चक्रवाती तूफान दितवा से प्रभावित श्रीलंका को मदद की पहली खेप भेजी है।

डा. जयशंकर ने श्रीलंका को राहत सामग्री सौंपे जाने की तस्वीरें साझा करते हुए कहा है ,” आॅपरेशन सागर बन्धु शुरू। आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरि ने कोलंबो में राहत सामग्री सौंपी। आगे के कदम उठाये जा रहे हैं। ” उल्लेखनीय है कि तूफान दितवा से श्रीलंका में भारी तबाही हुई है। रिपोर्टों में कहा गया है कि श्रीलंका में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और करीब 40 लोगों की मौत हुई है। भारतीय नौसेना का स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत देश में ही निर्मित फ्रिगेट आईएनएस उदयगिरि के साथ अभी श्रीलंका नौसेना द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा निरीक्षण समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– राइस मिल एसोसिएशन ने फिजिकल वेरिफिकेशन नीति पर जताया विरोध