इंग्लैंड में 1,000 रन बनाने वाले बने पाँचवें भारतीय बल्लेबाज़
India vs England 4th Test: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ के.एल. राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर एक विशेष उपलब्धि हासिल की है। वे अब इंग्लैंड में 1,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारत के पाँचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने मैनचेस्टर में खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के चौथे मुकाबले के दौरान हासिल की। India vs England
KL Rahul Test Record England: अब तक के.एल. राहुल ने इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैचों में 25 पारियाँ खेली हैं, जिनमें उन्होंने 41.40 की औसत से कुल 1,035 रन बनाए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (1,575 रन), राहुल द्रविड़ (1,376 रन), सुनील गावस्कर (1,152 रन) और विराट कोहली (1,096 रन) के नाम दर्ज थी। इस श्रृंखला में राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक सात पारियों में 60.14 की औसत से 421 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 54.82 रहा है और उन्होंने 59 चौके लगाए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट- पहला दिन | India vs England
मुकाबले के पहले दिन भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाज़ी शुरू की और दिन का खेल समाप्त होने तक 83 ओवरों में चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए। भारतीय पारी की शुरुआत के.एल. राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 98 गेंदों में चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए, वहीं जायसवाल ने 107 गेंदों में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 12 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला और धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 151 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। बल्लेबाज़ी के दौरान रिवर्स स्वीप मारते हुए उनके पैर में चोट लग गई।
दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रमशः 19-19 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को एक-एक सफलता मिली। भारत वर्तमान में पाँच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे है। ऐसे में शृंखला जीतने के लिए उसे शेष दोनों टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। India vs England