ENG W Vs IND W 2nd T20: इंग्लैंड को पहले मैच में रौंदने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज़ भारतीय टीम, आज भी मचाएगी धमाल!

ENG W Vs IND W
ENG W Vs IND W 2nd T20: इंग्लैंड को पहले मैच में रौंदने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज़ भारतीय टीम, आज भी मचाएगी धमाल!

ENG W Vs IND W 2nd T20: नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम आत्मविश्वास से लबरेज़ है और अब सीरीज़ के दूसरे मैच की तैयारी में जुट गई है। यह मुकाबला मंगलवार, 2 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। 28 जून को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवरों में केवल 113 रन पर सिमट गई थी और भारत ने 97 रन से जीत दर्ज की थी। ENG W Vs IND W

हरमनप्रीत कौर की वापसी की उम्मीद | ENG W Vs IND W

सीरीज़ के पहले मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर को चोट लग गई थी, जिसके चलते वे पहला मैच नहीं खेल सकीं। अब उम्मीद की जा रही है कि वह दूसरे टी20 में टीम की अगुआई करेंगी, जिससे भारत को और मजबूती मिल सकती है। टीम को एक बार फिर हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, और हरलीन देओल से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। साथ ही, डेब्यू मैच में 12 रन देकर 4 विकेट झटकने वाली श्री चरणी एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाज़ों पर कहर बरपा सकती हैं। वहीं, दीप्ति शर्मा और राधा यादव से भी टीम को संतुलन देने की उम्मीद है।

टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज़ से अहम

यह सीरीज़ 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी20 महिला विश्व कप के लिए तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है। भारत के स्पिन गेंदबाज़ों का प्रदर्शन इस सीरीज़ में अब तक प्रभावशाली रहा है और वे इंग्लिश पिचों पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए तैयार हैं।

मैच का समय और प्रसारण विवरण

मुकाबला: भारत बनाम इंग्लैंड महिला टी20, दूसरा मैच

समय: रात 11:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

टॉस: रात 10:30 बजे

लाइव टेलीकास्ट: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: Sony Liv ऐप पर उपलब्ध

भारतीय महिला टीम की संभावित खिलाड़ी सूची

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, सायाली सतघरे, क्रांति गौड़।

इंग्लैंड महिला टीम की संभावित खिलाड़ी सूची

सोफिया डंकले, डेनिएल वैट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, एमी जोंस (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, एम अर्लट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल, चार्लोट डीन, इस्सी वोंग, पैगे स्कोल्फील्ड।

India News: ”भारत पाक की परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं, इजरायल-ईरान की जरूर करेंगे मदद”