IND vs WI 2025 Live Updates: टीम इंडिया इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी रण में, पड़ेगी वेस्टइंडीज पर भारी?

IND vs WI Live
IND vs WI 2025 Live Updates: टीम इंडिया इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी रण में, पड़ेगी वेस्टइंडीज पर भारी?

IND vs WI 2025 Live Updates: नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। IND vs WI Live

पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो परिवर्तन किए हैं — ब्रैंडन किंग और जोहान लेने को बाहर कर एंडरसन फिलिप और तेविन इमलाच को शामिल किया गया है। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां की तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मुकाबले के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है।

वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त

पहले टेस्ट में भारत ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई थी। उस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को दोनों पारियों में सस्ते में निपटाया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 1948 से कुल 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 24 मैच अपने नाम किए हैं। 47 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। IND vs WI Live

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, एलिक एथनाज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), तेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स।