Yuvraj Singh on Team India : ‘‘भारत फाइनल हार जाएगा’’ युवराज सिंह ने क्यों कहीं इतनी बड़ी बात?

Cricket World Cup
‘‘भारत फाइनल हार जाएगा’’ युवराज सिंह ने क्यों कहीं इतनी बड़ी बात?

World Cup 2023 Final: नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। ऐसे में भारतीय टीम के पास आज मौका है ऑस्ट्रेलिया से 2003 का बदला लेने का और फाइनल मुकाबला जीतकर वनडे वर्ल्ड कप की तीसरी ट्रॉफी अपने नाम करने का। बता दें कि 23 मार्च 2003 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों पराजित कर दिया था और ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। वहीं इस बार वर्ल्ड कप में भारत एक भी मैच नहीं हारा है। लगातार 10 मैच जीतकर भारत टॉपर रहा है और फाइनल तक पहुंचा है। Cricket World Cup

लेकिन भारत के पूर्व धुरंधर युवराज सिंह को यह डर सता रहा है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम जोश में आकर खराब प्रदर्शन ना कर बैठे जिससे वह क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला हार जाए। अब तक के अजेय प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। युवराज, जोकि 2011 में अपनी सरजमीं पर विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ‘प्रमुख’ भारतीय टीम को हराने के लिए उसके खिलाफ अपना ए-गेम लाएगी, जिसने अभी तक टूनार्मेंट में एक भी मैच नहीं हारा है।

भारतीय टीम रहे सचेत | Cricket World Cup

‘‘यह देखते हुए कि विश्व कप में भारत का ग्राफ कैसा रहा है, मुझे नहीं लगता कि वे खराब प्रदर्शन करेंगे। लेकिन फिर भी भारत इस विश्व कप को अपनी गलतियों के कारण ही हार सकता है। भारतीय टीम इस समय पूरे आत्मविश्वास में है लेकिन 2003 विश्व कप याद रखे भारतीय टीम, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा था, वहां हम भी अच्छा खेले थे और फाइनल तक पहुंचे लेकिन अंत में जाकर ऑस्ट्रेलिया हम पर हावी हो गया था। इस बार, मुझे लगता है कि भारत का दबदबा है जिससे ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में अपना 100 प्रतिशत देने होगा नहीं तो उनके पास भारत के खिलाफ कोई मौका नहीं रह जाएगा।

युवराज ने यह भी कहा कि पैट कमिंस नेतृत्व वाली टीम भी कोई छोटी टीम नहीं है, इसे हल्के में लेने की गलती नहीं की जानी चाहिए। ‘‘ऑस्ट्रेलिया दबाव में संभालना जानता है, उन्होंने ऐसे दबाव में कई बार विश्व कप जीता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सेमीफाइनल में, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने बल्लेबाजों के रूप में शानदार धैर्य दिखाया, वो भी तब, जब उनके विशेषज्ञ बल्लेबाज आउट हो गए थे। फिर भी वे बड़ा मैच जीतते हैं क्योंकि उनके जहन में सिर्फ मैच जीतने का ख्याल मात्र था और अंत तक उन्होंने धैर्य बनाकर रखा जिससे वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।

कप्तान रोहित ने का कहना है- | World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पूर्व संध्या पर भारत के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने भी ऑस्ट्रेलिया की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा  ऑस्ट्रेलियन टीम एक ‘‘संपूर्ण टीम’’ है। वह एक बहुत ही संतुलित और संभली हुई टीम हैं। लेकिन हम अपना ध्यान वहां केंद्रित करना चाहते हैं जहां हम करना चाहते हैं। हम इस बारे में सोचना नहीं चाहते कि वे किस तरह की फॉर्म में हैं, बल्कि हम अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जिससे हम अच्छा प्रदर्शन कर सकें। Cricket World Cup

यह भी पढ़ें:– World Cup 2023 Final: रोहित शर्मा का इस शख्स के लिए वर्ल्ड कप जीतना अहम?