Google Jobs India: गूगल बाबा पर नौकरी करने का सुनहरा मौका, 60 लाख से ज्यादा है सैलरी? यहां जाने पूरी खबर

Google Jobs India
Google Jobs India: गूगल बाबा पर नौकरी करने का सुनहरा मौका, 60 लाख से ज्यादा है सैलरी, यहां जाने पूरी खबर

Google Jobs Salary: Goolge में नौकरी पाना एक सपने को सच करने जैसा है, दरअसल गूगल बाबा में नौकरी मिलना मतलब किसी किसी सपने का साकार होना, जानकारी के लिए बता दे कि गूगल न सिर्फ अपने एंप्लॉइज को बेस्ट सुविधाएं देता है, बल्कि सैलरी के मामले में भी इसका कोई मुकाबला नहीं है। गूगल अपने सोशल मीडिय और जॉब प्लेटफार्म पर नौकरियों से संबंधित पोस्ट शेयर करता रहता है। Google Jobs India

Yellow Teeth Home Remedies: कम उम्र में दांत टूटकर गिरने से हैं परेशान तो दांतों की मजबूती का घर पर ही है ये स्टीक समाधान!

अगर आप गूगल में नौरी करने के इच्छुक है तो google.com/careers या लिंक्डइन पर वैकेंसी चैक कर सकते है। दरअसल गूगल ने भारत के बेंगलुरु में स्थित अपने ऑफिस के लिए प्रोडक्ट मैनेटर पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके लिए जरूरी योग्यता, स्किल्स व जॉब डिस्क्रिप्शन की डिटेल्स भी शेयर की गई है, चयनित उम्मीदवारों को 60 लाख से ज्यादा सैलरी दी जाएगी।

Jobs in IT Hardware: नौकरियाँ ही नौकरियाँ, 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर!

Google मैप्स में प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी | Google Jobs India

अब ज्यादातर लोग गूगल मैप के जरिए अपना रास्ता या कोई खास जगह ढूंढते है, उस पर दर्ज रिव्यू से भी काफी मदद मिलती है। गूगल मैप्स के लिए प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन मंगवाए गए है। गूगल मैप्स में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर व्यक्ति को ये काम करने होंगेः-
1. कंटेंट मॉडरेशन टीम (रिव्यू, मीडिया) के साथ मिलकर काम करना, साथ ही गूगल मैप्स के ऐसे नए मॉडरेशन सिस्टम लॉन्च करना, जिनसे यूजर एक्सपीरियस और मैप्स डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकें।
2. क्रॉस गूगल मॉडलिंग टीम के साथ पार्टनरशिप करके यूजर इन्फॉर्मेशन निकालना और मशीन लर्निंग सिस्टम पर काम करना।

Adulteration in mustard oil: कहीं नकली तो नहीं खरीद रहे सरसों का तेल? कैसे करें पहचान, असली है या नकली?
3. डेटा लेबलिंग टीम के साथ काम करके डेटा क्वालिटी में सुधार लाना।
Google में नौकरी के लिए जरूरी योग्यता
1. कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स की डिग्री, या किसी संबंधित टेक्निकल फील्ड में, या इन डिग्रियों के बराबर का प्रैक्टिकल अनुभव.
2. प्रोडक्ट मैनेजमेंट में 10 सालों का अनुभव.
3. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अनुभव.
Google में नौकरी के लिए जरूरी स्किल्स
1. डेटा एनालिसि स्किल्प पर मजबूत पकड़.
2. शानदार लिखित और मौखिक संवाद कौशल.
3. Google मैप्स पर योगदान में रुचि(रिव्यू, फोटो, एडिटिंग)

Google में नौकरी पर कितनी मिलेगी सैलरी? Google Jobs India

Ambition Box नामक वेबसाइट पर सभी बड़ी कंपनियों के विभिन्न पदों की सैलरी बताई गई है, उसके मुताबित, भारत में गूगल प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी 62 लाख रुपये से ज्यादा होती है।अगर आपके अंदर ऊपर लिखी हुई योग्यता है तो बिना देरी किए गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई कर दें। लिंक्डइन पर दर्ज जानकारी के अनुसार, इस पोस्ट के लिए 200 से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके है।

Eyesight Improvement Tips: चश्मे को आंखों से हमेशा के लिए दूर रखने का बेहतरीन तरीका