Women’s World Cup 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच टॉस को लेकर रेफरी ने की बड़ी गलती, छिड़ा विवाद

IND vs PAK
Women's World Cup 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच टॉस को लेकर रेफरी ने की बड़ी गलती, छिड़ा विवाद

Women’s World Cup 2025 IND vs PAK: कोलंबो। महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस को लेकर नया विवाद उत्पन्न हो गया है। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस के दौरान ‘टेल’ चुना, लेकिन सिक्का गिरने पर ‘हेड’ आया। इसके बावजूद टॉस पाकिस्तान के नाम दर्ज किया गया और फातिमा ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं जताई। IND vs PAK

IND vs PAK Women Toss Controversy: सोशल मीडिया पर टॉस का वीडियो वायरल होते ही दर्शकों में तीखी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं। कुछ लोग इस निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कई ने इसे केवल एक मानवीय भूल करार दिया।

मैच में दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं। भारतीय टीम में अमनजोत की जगह रेणुका सिंह को मौका मिला है, जबकि पाकिस्तानी टीम ने उमाइमा सोहेल की जगह सदफ शमास को अंतिम एकादश में शामिल किया है। इस दौरान दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एशिया कप 2025 में भी भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।

वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 11 मैचों में सभी में टीम इंडिया विजयी रही है। वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 59 रनों से हराया था, जबकि पाकिस्तान अपनी शुरुआत में बांग्लादेश से 7 विकेट से हार चुकी है। इस प्रकार टीम इंडिया की उत्साही तैयारी और उच्च मनोबल दर्शनीय है। IND vs PAK

Ravindra Jadeja: 4000 रन और 300 विकेट के डबल के बेहद करीब पहुंचे जडेजा