मंत्री के हस्तक्षेप के बाद एयर इंडिया ने बंद की बुकिंग
उसकी वेबसाइट पर हालाँकि उड़ानों के विकल्प अब भी उपब्ध हैं और सारे विवरण भरने के बाद भुगतान के समय लिखा आता है ग्राहक द्वारा चुनी गयी सीट अब उपलब्ध नहीं है। वहीं निजी विमान सेवा कंपनियाँ अब भी बुकिंग कर रही हैं।
श्रमिकों के आवागमन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी
इससे पहले बसों को सेनेटाइज करना जरूरी होगा। यात्रा के दौरान श्रमिकों को भोजन और पानी भी देना होगा, पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी श्रमिक को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी और वह जहां है उसे वहीं रहना होगा।
दिल्ली पुलिस चला रही मानवीय सहायता अभियान
गौरतलब है कि लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पुलिस एक तरफ जहां सख्ती अपना रही है वहीं जरूरतमंदों को मदद पहुंचाकर मानवता की मिसाल बना रही है।
कोरोना से 1.58 लाख लोगों की मौत, 23 लाख संक्रमित
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82,719 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4632 लोगों की मृत्यु हुई है


























