लड़ाकू विमानों, युद्धपोतों और सेना के बैंड की कोरोना यौद्धाओं को सलामी

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान में योगदान दे रहे छोटे बड़े सभी कोरोना यौद्धाओं को रविवार को तीनों सेनाओं की ओर से देश भर में सलामी दी गयी। वायु सेना के लड़ाकू और मालवाहक विमानों ने अलग अलग जगहों पर फ्लाई पास्ट किया तो नौसेना के युद्धपोतों ने समुद्र में विशेष फार्मेशन से जबकि सेना के बैंडों ने विभिन्न अस्पतालाें में जाकर देशभक्ति की धुन बजायी। वायु सेना और नौसेना के हेलिकॉप्टरों ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित कोरोना अस्पतालों के उपर पुष्प वर्षा की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कदम के लिए सशस्त्र सेनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में समूचा देश एकजुट खड़ा है। सशस्त्र सेनाओं ने यह पहल देश भर में कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे डाक्टर, नर्स , पुलिसकर्मी , मीडिया, सफाई कर्मचारी, डीलिवरी पर्सन, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और दुकानदार अन्य लोगों के सम्मान और मनोबल के लिए की है जो अपनी जान खतरे में डालकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि देश सुरक्षित रहे। आज सुबह सबसे पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों की ओर से यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित किये गये।

इसके बाद वायु सेना के लड़ाकू और मालवाहक विमानों ने विभिन्न वायु सेना अड्डों से उडान भर कर फ्लाई पास्ट किया और ये श्रीनगर से लेकर तिरूवनंतुपरम और डिब्रुगढ से लेकर कच्छ तक सभी बड़े शहरों और कस्बों से उपर से गुजरे। राजधानी दिल्ली में भी सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों तथा मालवाहक विमान सी 130 ने राजपथ से लेकर समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उपर से फ्लाईपास्ट किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।