साध-संगत ने सोशल वर्कर एसो. के सहयोग से 95 जरूरतमंदों को बांटा राशन

सराहनीय: पूजनीय गुरू जी की प्रेरणा से ब्लॉक मलोट के सेवादारों में सेवा का जज्बा कायम (Distributed Rations)

  •  साध-संगत ने कोरोना कर्फ्यू दौरान अब तक 645 जरूरतमंद परिवारों की की मदद की

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक मलोट की साध -संगत द्वारा कोरोना राहत कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग दिया जा रहा है, जिसकी गणमान्यजनों की तरफ से भी भरपूर प्रशंसा की जा रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक मलोट की साध-संगत की ओर से सोशल वर्कर एसोसिएशन पंजाब के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।

जानकारी देते ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां, सत्तपाल इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, शहरी भंगीदास विकास इन्सां, सुजान बहनें प्रकाश कौर इन्सां, सुमन इन्सां व नगमा इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की जिम्मेदार बहनें रीटा गाबा इन्सां और प्रवीण इन्सां ने बताया कि ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा सोशल वर्करज एसोसिएशन पंजाब के सहयोग से 95 जरूरतमंद परिवारों को डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम में और एकता नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और डेरा सच्चा सौदा रोड पर रहते जरूरतमंद परिवारों को घर-घर जाकर राशन बांटा गया।

राशन बांटने की शुरूआत ब्लॉक मलोट की समूह समाज सेवी और धार्मिक संगठनों के कोआर्डीनेटर मनोज असीजा और रिटायर्ड इंस्पेक्टर स. गुरसेवक सिंह ने की। इस मौके सेवक शंकर इन्सां, मोहित इन्सां (भोला), मोनूं इन्सां, रिंकू इन्सां, अमित इन्सां, सेवक बहन उषा इन्सां, सुमन इन्सां, सरोज रानी इन्सां और परमजीत इन्सां आदि मौजूद थे। इससे पहले भी 550 जरूरतमंद परिवारों को राशन, लगभग 400 परिवारों को सब्जियां व अन्य जरूरी घरेलू वस्तुएं व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनीटाईज का छिड़काव भी साध -संगत द्वारा किया जा चुका है।

गणमान्यजनों ने की सेवादारों की प्रशंसा

ब्लॉक मलोट की समूह समाज सेवीं और धार्मिक संगठनों के कोआर्डीनेटर मनोज असीजा, रिटायर्ड इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह, सोशल वर्करज एसोसिएशन पंजाब के प्रधान गुरशमिन्दर सिंह, वायस प्रधान दविन्दर सिंह बुट्टर, दविन्दर सिंह गोरा और सुखदीप सिंह ने ब्लॉक मलोट की साध-संगत में मानवता भलाई कार्यों प्रति दृढ़ विश्वास की प्रशंसा की और कहा कि कोरोना वायरस दौरान भी यह सेवादार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं जोकि एक प्रशंसनीय कदम है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।