जयपुर (सच कहूं न्यूज)। हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी के सर पास ट्रेक में डॉट ऑन टारगेट डिवीजन का ट्रैकिंग अभियान (trekking expedition) शुरु हुआ। 15 सदस्यों वाले अभियान दल को हिसार मिलिट्री स्टेशन पर डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आशीष शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रैकिंग अभियान हिमाचल प्रदेश की सुरम्य पार्वती घाटी में 12 दिवसीय साहसिक यात्रा है जो कुल्लू जिले के जरी गांव से शुरू होगी और राजसी सर पास चोटी पर समाप्त होगी। अभियान में तीन अधिकारी, दो जूनियर कमीशंड अधिकारी और दस अन्य रैंक शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक बहादुरी और प्रतिबद्धता के लोकाचार का प्रतीक है। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Job Fair: जयपुर, अजमेर और बीकानेर में रोजगार मेला 26 सितंबर को















