Indian Army Converge Capsule 2: भारतीय सेना ने किया ‘कन्वर्ज कैप्सूल-2’ का सफल आयोजन, अब किसी भी चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकेगा

Indian Army Latest News
Indian Army Converge Capsule 2: भारतीय सेना ने किया 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का सफल आयोजन, अब किसी भी चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकेगा

Indian Army Converge Capsule 2: जोधपुर/जैसलमेर। भारतीय सेना ने 25 से 29 अगस्त 2025 के बीच राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में ‘कन्वर्ज कैप्सूल–2’ नामक विशेष कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह पहल सैन्य–नागरिक समन्वय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रही, जिसमें प्रशासनिक तंत्र, शैक्षणिक संस्थान और औद्योगिक साझेदार बड़ी संख्या में जुड़े। Indian Army Latest News

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्षा बलों और नागरिक पक्षों के बीच बेहतर सहयोग स्थापित करना था, ताकि आने वाले समय की चुनौतियों का सामूहिक और सुनियोजित समाधान खोजा जा सके। इस कार्यक्रम का संचालन मुख्यालय साउदर्न कमांड ने प्रादेशिक सेना निदेशालय के सहयोग से किया।

‘संपूर्ण राष्ट्र दृष्टिकोण’ की भावना को केंद्र में रखते हुए, इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सशस्त्र बलों की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें शिक्षा जगत, नागरिक संस्थान और उद्योग क्षेत्र की भी समान भागीदारी आवश्यक है। Indian Army Latest News

विभिन्न कार्यशालाएँ, तकनीकी चर्चाएँ और संवाद हुए आयोजित

कन्वर्ज कैप्सूल–2 के दौरान विभिन्न कार्यशालाएँ, तकनीकी चर्चाएँ और संवाद आयोजित हुए। इनमें रक्षा प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, संसाधन अनुकूलन, तकनीकी नवाचार तथा भविष्य की रणनीतियों जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रतिभागियों ने मिलकर कई नए विचार प्रस्तुत किए और सहयोग के विभिन्न आयामों पर सहमति जताई।

इस पहल ने सैन्य और नागरिक क्षेत्र के बीच भरोसा और तालमेल बढ़ाने के साथ-साथ तकनीकी विकास और संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की दिशा में भी ठोस संदेश दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार्यक्रम ‘न्यू इंडिया’ की भावी सुरक्षा और विकास रणनीतियों के लिए एक सकारात्मक और दूरदर्शी कदम है।

भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस कार्यक्रम ने ‘संपूर्ण राष्ट्र दृष्टिकोण’ की अवधारणा को जीवंत कर दिया है और इससे सशस्त्र बलों व नागरिक हितधारकों के बीच मजबूत सहयोग को बढ़ावा मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल का मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा, तकनीकी प्रगति और संसाधन प्रबंधन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण तैयार करना है, ताकि आने वाले समय में किसी भी चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। Indian Army Latest News

Kannur blast: केरल के कन्नूर में फटा बम, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल