Sultan Azlan Shah Cup 2025: नई दिल्ली। प्रतिष्ठित सुल्तान अजलान शाह कप-2025 का आगाज़ 23 नवम्बर से मलेशिया के इपोह में होने जा रहा है, जो 30 नवम्बर तक चलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें कप्तानी का दायित्व संजय को सौंपा गया है। Hockey News
टीम चयन के उपरांत मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि यह टूर्नामेंट वैश्विक हॉकी कार्यक्रम में सदैव विशेष स्थान रखता है। उनके अनुसार, “हमने टीम का गठन अनुभव और युवा ऊर्जा के संतुलन के आधार पर किया है। हमारा लक्ष्य आक्रामण एवं रक्षण—दोनों में खेल-ढाँचे को और सुदृढ़ बनाना, दबाव में बेहतर फैसले लेना और प्रत्येक मैच में निरंतरता बनाए रखना है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्रों में अनुशासन और प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, तथा टीम आगामी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत अपना पहला मुकाबला 23 नवम्बर को कोरिया से खेलेगा। इसके उपरान्त 24 नवम्बर को बेल्जियम, 26 नवम्बर को मेज़बान मलेशिया, 27 नवम्बर को न्यूज़ीलैंड, और अंत में 29 नवम्बर को कनाडा के विरुद्ध लीग चरण का अंतिम मैच होगा। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन राउंड-रॉबिन प्रारूप में किया जा रहा है, जहाँ अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें 30 नवम्बर को फ़ाइनल मुकाबला खेलेंगी। भारत ने इस कप को आखिरी बार 2010 में जीता था, जबकि 2019 में टीम उपविजेता रही थी। ऐसे में इस वर्ष भी समर्थकों को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। Hockey News
भारतीय टीम (सुल्तान अजलान शाह कप 2025) | Hockey News
गोलकीपर:
पवन
मोहित होनेनहल्ली शशिकुमार
डिफेंडर:
चंदूरा बॉबी
नीलम संजीप जेस
यशदीप सिवाच
संजय
जुगराज सिंह
अमित रोहिदास
मिडफील्डर:
राजिंदर सिंह
राज कुमार पाल
नीलकंठ शर्मा
मोइरांगथेम
विवेक सागर प्रसाद
मोहम्मद राहिल मोहसिन
फॉरवर्ड:
सुखजीत सिंह
शिलानंद लाकड़ा
सेल्वम कार्थी
आदित्य अर्जुन लालगे
दिलप्रीत सिंह
अभिषेक















