Indian national abducted in Mali: माली में भारतीय का अपहरण: पीड़ित परिवार ने किया ये बड़ा दावा!

Hanumangarh News

Indian national abducted in Mali: भुवनेश्वर/नई दिल्ली। पश्चिम अफ्रीकी देश माली में एक भारतीय नागरिक के अपहरण को लेकर उसके परिजनों ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। गंजम (ओडिशा) निवासी पी. वेंकटरमण उन तीन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्हें माली में अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन ने अगवा कर लिया है। वेंकटरमण के परिजनों का दावा है कि आतंकवादी अपहृत लोगों के बदले फिरौती की मांग कर रहे हैं। Indian kidnapping News

वेंकटरमण के साले ने बताया कि उन्हें उस कंपनी से फोन आया था, जहां वेंकटरमण कार्यरत थे। उन्होंने कहा, “हमें बताया गया कि वेंकट और कुछ अन्य कर्मचारी पुलिस हिरासत में हैं, क्योंकि आतंकवादियों ने फैक्ट्री पर हमला कर दिया और उसमें आग लगा दी।” साले ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समाचारों से यह जानकारी मिली कि अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने कुछ लोगों का अपहरण किया है। जब उन्होंने इस बारे में कंपनी से संपर्क किया, तो वहां से यह जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया गया, लेकिन संकेत दिया गया कि फिरौती की मांग की जा रही है।

परिजनों ने कुछ दिन इंतजार किया, लेकिन कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली

परिजनों ने कहा कि पहले कुछ दिन उन्होंने इंतजार किया, लेकिन जब कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली, तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। साथ ही विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वेंकटरमण के साले ने कहा, “हमारी मांग है कि मेरे साले को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाया जाए। उन्होंने हमें आखिरी बार 30 जून को फोन किया था। वे माली के कायेस क्षेत्र में एक सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे। अपहरण की यह घटना 1 जुलाई को हुई।”

इस घटना को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी चिंता प्रकट की है। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि माली के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में 1 जुलाई को आतंकवादियों ने कई सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमला किया था, जिनमें एक कारखाना भी शामिल है। मंत्रालय ने माली की सरकार से आग्रह किया है कि भारतीय नागरिकों का सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित की जाए। यह मामला भारत के विदेश मंत्रालय की निगरानी में है और माली के स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है। परिजन अब भारत सरकार से ठोस कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। Indian kidnapping News

Elon Musk: एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका! जानें क्या है मामला?