स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा उम्मीद से काफी कम

Kairana News
सांकेतिक फोटो

भारत के साथ 40 अन्य देश भी शामिल होंगे

नई दिल्ली। भारत के लोगों का अन्य कई देशों के मुकाबले स्विस बैंक में काफी कम पैसा है। यह कहना है स्विट्जरलैंड के प्राइवेट बैंकर्स के एक ग्रुप का। उनका मानना है कि स्विस बैंक में भारतीयों की अपेक्षा सिंगापुर और हांगकांग जैसे फाइनेंशल हब का ज्यादा पैसा है। मौजूद ताजा आंकड़ों की मानें तो स्विस बैंक में भारतीयों का सिर्फ 1.2 बिलियन फ्रैंक (लगभग 8,392 करोड़ रुपये) है। यह आंकड़ा 2015 के आखिर का है। हालांकि अन्य ग्लोबल हब को लेकर ऐसा कोई आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है।

बता दें कि पिछले दिनों ही स्विट्जरलैंड ने एईओई का वादा किया है, जिसके तहत संबंधित देश को उनके नागरिकों द्वारा जमा कराए गए धन की जानकारी स्वत: दी जाएगी। इस फैसले में भारत के साथ 40 अन्य देश भी शामिल होंगे। लेकिन जिनेवा स्थित असोसिएशन आॅफ स्विस प्राइवेट बैंक ने कहा है कि उसे भारत को लेकर कोई विशेष चिंता नहीं है, जहां कानून का शासन उचित रूप से बरकरार रखा जा रहा है। एसोसिएशन के मैनेजर जैन लैंगो ने बताया कि स्विट्जरलैंड में रह रहे भारतीयों का पैसा काफी कम है, वहीं सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग इसमें कहीं ज्यादा आगे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।