India-Pakistan Tension Update: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के बीच, देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आश्वासन दिया है कि देश में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी गैस की कोई कमी नहीं है। कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराहट में ईंधन की अनावश्यक खरीदारी न करें। इंडियन ऑयल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा, “देशभर में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध है। हमारी आपूर्ति प्रणाली पूरी तरह से सुचारु है, और सभी रिटेल केंद्रों पर ईंधन व गैस आसानी से उपलब्ध है।” Indian Oil News
कंपनी ने आगे कहा, “हम सभी नागरिकों से निवेदन करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और घबराकर ईंधन का संग्रह न करें। हम सबके सहयोग से ही आपूर्ति व्यवस्था निर्बाध बनी रह सकती है और सभी लोगों को समय पर ईंधन उपलब्ध कराया जा सकता है।”
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
इस अपील के पीछे हाल की सुरक्षा घटनाएँ भी एक महत्वपूर्ण कारण हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले के बाद, 7 मई को भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि में भारत की पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले किए गए।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। हालांकि, भारत ने सभी हमलों को प्रभावी ढंग से नाकाम किया है और अपनी ओर से किसी भी नागरिक या सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया है। इसके बावजूद, पाकिस्तान की ओर से भारत के सैन्य व नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। भारतीय रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान की इन कार्रवाइयों का दृढ़तापूर्वक और सफलतापूर्वक जवाब दिया है, जिससे पाकिस्तान को भारी क्षति पहुँची है। Indian Oil News
Jammu and Kashmir: सावधान! गांव खाली करके सुरक्षित स्थान पर चले जाएं! जानें क्यों?