Indian Railways: भारतीय रेलवे की बड़ी अपडेट, जोधपुर-भोपाल ट्रेन रहेगी रद्द

Indian Railways
Indian Railways

Jodhpur-Bhopal Train Cancelled: जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों के तहत एयर कॉनकोर्स निर्माण कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन एक ट्रिप के लिए रद्द की जा रही है। ट्रेन 23 नवंबर रविवार को जोधपुर और 24 नवंबर सोमवार को भोपाल से नही चलेगी। इसके साथ ही विभिन्न रेल मंडलों पर कराए जा रहे तकनीकी कार्यों की वजह से रविवार को कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसके तहत ट्रेनें रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित और रेगुलेट रहेगी। Indian Railways

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जहां पालनपुर-अहमदाबाद रेलखंड के जगुदन रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 20485,जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 11.50 बजे से दो घंटे देरी से प्रस्थान करेगी वहीं ट्रेन संख्या 14821,जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस रविवार को जोधपुर एवं ट्रेन 14822,साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस सोमवार को साबरमती से रद्द रहेगी।

उधर चुरू-सादुलपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन 12323,हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो रविवार 23 नवंबर को हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी तथा मार्ग के नारनौल,नीमकाथाना,रींगस व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। Indian Railways

रानीखेत एक्सप्रेस का मार्ग बदला

जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन संख्या 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस रविवार 23 नवंबर को भी फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलेगी और मार्ग के रींगस,नीमकाथाना,नारनौल व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी तरह चुरू-सादुलपुर रेल मार्ग पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन संख्या 14891/14892 जोधपुर-हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस पहले से ही चुरू से हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द है। Indian Railways