Stock Market: भारतीय शेयर बाजार मंदी के साथ बंद, इन शेयरों में दिखा रुझान

Selling pressure on domestic stock market for the second consecutive day

मुंबई। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार मंदी के साथ बंद हुआ। दिनभर बाजार में व्यापक बिकवाली का माहौल रहा। कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 368.49 अंक (0.46 प्रतिशत) गिरकर 80,235.59 अंकों पर और निफ्टी 97.65 अंक (0.40 प्रतिशत) टूटकर 24,487.40 अंकों पर बंद हुआ। Stock Market

बैंकिंग शेयरों ने गिरावट का नेतृत्व किया। निफ्टी बैंक 467.05 अंक (0.84 प्रतिशत) फिसलकर 55,043.70 अंकों पर रहा, जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई। दूसरी ओर, एफएमसीजी, रियल्टी, निजी बैंक और अवसंरचना सूचकांक हरे निशान में समाप्त हुए।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिश्रित रुझान देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 154.15 अंक (0.27 प्रतिशत) गिरकर 56,324.85 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 6.40 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 17,498.10 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सर्वाधिक लाभ पाने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और एचसीएल टेक शामिल रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, इटरनल और आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष घाटे वाले शेयर रहे।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि अमेरिका के महंगाई के आंकड़े फेडरल रिजर्व की नीतिगत दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। घरेलू स्तर पर, महंगाई आरबीआई की निर्धारित सीमा के भीतर रहने की संभावना है।

क्षेत्रवार दृष्टि से, स्वास्थ्य सेवा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मजबूती रही, जबकि वित्तीय और रियल एस्टेट क्षेत्र में कमजोरी देखने को मिली। निकट भविष्य में निवेशकों का रुझान घरेलू उपभोग-आधारित क्षेत्रों की ओर अधिक रहने की संभावना है। गौरतलब है कि कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। शुरुआती घंटों में सेंसेक्स 80 अंक (0.10 प्रतिशत) चढ़कर 80,684 पर और निफ्टी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,612 स्तर पर पहुंच गया था। Stock Market