Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स फिसला, निफ्टी में भी गिरावट

Stock Market sachkahoon

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर रुझानों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। शुक्रवार के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद अंततः बाजार लाल निशान में बंद हुआ। दिन के समापन पर सेंसेक्स 465.75 अंक (0.55%) फिसलकर 83,938.71 पर और निफ्टी 155.75 अंक (0.60%) की गिरावट के साथ 25,722.10 पर ठहरा। Stock Market Today

अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मीडिया में 1.32%, निफ्टी मेटल में 1.09%, निफ्टी सर्विसेज में 0.91%, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.89% और निफ्टी कमोडिटीज में 0.84% की कमजोरी दर्ज हुई। इसके विपरीत, निफ्टी पीएसयू बैंक (1.56%), निफ्टी इंडिया डिफेंस (1.03%) और निफ्टी पीएसई (0.11%) बढ़त में बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में रहे। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.45% की गिरावट आई और सूचकांक 59,825.90 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.48% टूटकर 18,380.80 पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में बीईएल, एलएंडटी, टीसीएस, आईटीसी और एसबीआई लाभ में रहे। जबकि इटरनल (जोमैटो), एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और टाटा स्टील प्रमुख गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, डॉलर के मजबूत होने और फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल द्वारा ब्याज दरों पर सख्त संकेत देने के बाद विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ी, जिससे बाजार में दबाव आया। उन्होंने कहा कि फिलहाल निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं और गिरावट के दौरान खरीदारी की रणनीति अपनाना समझदारी होगी।

हालाँकि बाजार की शुरुआत सकारात्मक थी। सुबह लगभग 9:25 बजे सेंसेक्स 153.83 अंक (0.18%) ऊपर था और 84,558.29 पर ट्रेड कर रहा था। उसी समय निफ्टी 33.95 अंक (0.13%) की बढ़त के साथ 25,911.80 के स्तर पर बना हुआ था। Stock Market Today