Asia Cup 2025: भारतीय टीम जीतेगी एशिया कप 2025, इस पूर्व दिग्गज ने किया दावा

Asia Cup News
Asia Cup 2025: भारतीय टीम जीतेगी एशिया कप 2025, इस पूर्व दिग्गज ने किया दावा

Kapil Dev Statement: चंडीगढ़। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम का आत्मविश्वास उच्च स्तर पर है। उन्होंने हाल ही में यूएई के खिलाफ मिली जीत को टीम की मजबूती का संकेत बताया। कपिल देव का मानना है कि यदि यही लय बनी रही तो भारत एशिया कप का खिताब अपने नाम करेगा। मीडिया से बातचीत में कपिल देव ने कहा, “भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन क्रिकेट दिखा रहे हैं। टीम ने अनुशासन और संयम के साथ खेलकर जीत दर्ज की है। मेरा विश्वास है कि एशिया कप में भारत खिताब जीतकर देश लौटेगा।” Asia Cup News

“मैदान में उतरने वाले खिलाड़ियों का काम केवल अच्छा खेलना है”

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कपिल देव ने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों का ध्यान केवल खेल पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “मैदान में उतरने वाले खिलाड़ियों का काम केवल अच्छा खेलना है। बाकी निर्णय सरकार और संबंधित संस्थाओं के स्तर पर लिए जाते हैं।”

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होना है। इसके अलावा, दोनों टीमें 21 सितंबर और संभावित फाइनल में भी आमने-सामने आ सकती हैं। इस मैच को लेकर देशभर में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों और सैनिकों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सही संदेश नहीं देगा।

कई पूर्व क्रिकेटर जैसे मनोज तिवारी ने भी भारत-पाकिस्तान मैच पर आपत्ति जताई है। इससे पहले, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली जाएगी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे आईसीसी और एसीसी प्रतियोगिताओं में दोनों टीमों का आमना-सामना होना अनिवार्य है। Asia Cup News

Asia Cup 2025 India vs UAE: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, जीत के साथ किया शानदार आगाज़