india vs england women odi: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, बना दिया अनूठा रिकॉर्ड!

india vs england
india women team

इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीती वनडे सीरीज

india vs england women odi: नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (india women team) ने इंग्लैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। टीम ने इंग्लैंड को वनडे श्रृंखला में 2-1 से हराकर न केवल यह श्रृंखला जीती, बल्कि इससे पहले संपन्न पांच मैचों की टी20 श्रृंखला को भी 3-2 से अपने नाम किया था। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर एक ही दौरे में सीमित ओवरों की दोनों श्रृंखलाएं जीती हैं। india vs england

इस ऐतिहासिक जीत से पूर्व भी भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर कई बार गौरव हासिल किया है। वर्ष 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला 2-1 से और टी20 श्रृंखला 3-1 से जीती थी। उसी वर्ष श्रीलंका दौरे पर टीम ने वनडे श्रृंखला 2-1 और टी20 श्रृंखला 4-0 से अपने नाम की थी। वर्ष 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे श्रृंखला 2-1 से और टी20 श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। वर्ष 2022 में श्रीलंका के खिलाफ भी भारत ने वनडे श्रृंखला 3-0 से जीतकर टी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दोनों सीमित ओवरों की श्रृंखलाएं कीं अपने नाम

चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी (harmanpreet kaur century) के दम पर टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 318 रन बनाए। ओपनर प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत करते हुए 64 रनों की साझेदारी की। प्रतिका ने 26 तथा मंधाना ने 45 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने पहले हरलीन देओल (45 रन, 65 गेंद) के साथ 81 रन और फिर जेमिमा रोड्रिगेज (50 रन) के साथ 110 रनों की साझेदारी की। कौर ने मात्र 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रनों की प्रभावशाली पारी खेली।

जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑल आउट हो गई। उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 8 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। इसके बाद एम्मा लैंब (68 रन) और कप्तान नतालिया साइवर-ब्रंट (98 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़कर मुकाबले में वापसी की कोशिश की। एलिस रिचर्ड्स ने 44 और सोफिया डंकले ने 34 रन का योगदान दिया, किंतु वे टीम को जीत नहीं दिला सके।

भारत की ओर से गेंदबाज़ी में क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों में सर्वाधिक छह विकेट झटके। श्री चरणी ने दो तथा दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक नई उपलब्धि दर्ज की है और यह दिखाया है कि अब वे किसी भी परिस्थिति में, किसी भी मैदान पर जीतने में सक्षम हैं। india vs england